अगर किसान पशुपालन करते हैं, तो पशुओं के लिए स्वस्थ और पौष्टिक चारा बेहद जरूरी है। सही चारा न मिलने पर पशुओं के उत्पादन में कमी हो सकती है। नेपियर घास (Napier Grass) एक ऐसा विकल्प है जो पशुओं के लिए स्वास्थ्यवर्धक और उत्पादकता बढ़ाने वाला चारा है। यह घास न केवल दूध उत्पादन में वृद्धि करती है बल्कि इसके बिजनेस से किसानों को अच्छा मुनाफा भी हो सकता है। आइए जानते हैं नेपियर घास की खेती और इससे होने वाले लाभ के बारे में।
यह भी पढ़िए – Jupiter को तिहाड़ जेल भिजवा देंगी नई Honda Activa 7G, दमदार इंजन के साथ फीचर्स भी होंगे लाजवाब
नेपियर घास की खेती
अगर आप भी नेपियर घास की खेती करना चाहते है तो आप इस घास की बुवाई जून और जुलाई में करनी चाहिए। नेपियर घास की बुवाई के 20-25 दिन बाद सिंचाई करें। इसके बाद आप समय-समय पर निदाई-गुड़ाई करते रहें ताकि फसल बेहतर हो। इस फसल की एक बार बुवाई करने पर 5 साल तक इसको देखना नहीं पड़ता है।
यह भी पढ़िए – iPhone को दिन में तारे दिखा देंगा OnePlus का धांसू स्मार्टफोन, 260MP कैमरे के साथ 120W फ़ास्ट चार्जर, देखे कीमत
नेपियर घास से कमाई
नेपियर घास की खेती से किसान भाई लाखों रूपये की कमाई कर सकते है और साथ ही इसकी खेती करने में खर्चा भी बहुत कम है। आप इस घास की खेती से 2 लाख रूपये की कमाई कर सकते है। इस घास की मार्केट में भी अच्छी डिमांड है। यह घास प्रोटीन और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होती है, जो पशुओं के स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है। इससे पशु का दूध उत्पादन भी बढ़ता है।