Snake Farming: आपने मुर्गी, गाय, बकरी, तीतर पालन के बारे में तो सुना ही होगा पर हम आपको सांपो के पालन के बारे में बताने जा रही है हमारे देश के पडोसी देश चीन में सांपो का पालन किया जाता है जिससे निकलने वाले जहर को करोडो रुपये में बेचा जाता है | आइये हम जानते है अधिक जानकारी
ये भी पढ़िए –Ertiga को चारो खाने चित्त कर देगी Renault Triber, दमदार इंजन और शानदार लुक के साथ मार्केट में मचाएगी खलबली
जानिए कहाँ होती है सांपो का पालन
यदि हम बात करे सांपो की खेती के बारे में तो हमारे पड़ोसी देश चीन के एक गांव में सांपो का पालन किया जाता है इस गांव का नाम ज़िसिकियाओ है इस गांव को दुनिया पर में स्नेक विलेज के नाम से भी जाना जाता है इस गांव का आय का मुख्य स्त्रोत सांप पालन ही है गांव के हर घर में सांपो का पालन किया जाता है इस गांव की जनसंख्या लगभग 1000 है यह निवास करने वाला प्रत्येक व्यक्ति 30000 सांपो का पालन करते है इस प्रकार यहाँ करोडो सांपो की खेती की जाती है जिसका अंदाज़ा लगाना कठिन है|
सोने से भी महॅगा बिकता है सांप का जहर
चीन के लोग सांप की चमड़ी मांस और जहर बेच कर बहुत मुनाफा कमाते है सांप के जहर की कीमत करोडो रुपये होती है | साथ ही सबसे खतरनाक सांप के एक लीटर जहर की कीमत करोडो रुपये होती है | इसके आलावा सांप की चमड़ी से बेल्ट चप्पल जैसे अन्य चीजे भी बनाई जाती है | सांप के जहर में बायोएक्टिव गुण मौजूद होते हैं, जिनका इस्तेमाल फार्मास्यूटिकल्स, एंटीवेनम और अन्य चिकित्सा उपचार विकसित करने के लिए किया जाता है|