यह खास यंत्र किसानों की फसल की कीटों से करेंगा रक्षा, बिना बिजली के काम करेंगा यह खास यंत्र

By
On:
Follow Us

यह खास यंत्र किसानों की फसल की कीटों से करेंगा रक्षा, बिना बिजली के काम करेंगा यह खास यंत्र। खेतीबाड़ी करने वाले किसानों को समय-समय पर अपने खेतों को विभिन्न तरह के कीटों से बचाना पड़ता है ताकि अच्छी पैदावार हो सके. बारिश के मौसम में तो फसलों में लगे कीटों को हटाने या मारने के लिए किसान कई तरह के कीटनाशकों का छिड़काव करते हैं. इससे एक तरफ जहां फसलों का उत्पादन कम हो जाता है वहीं दूसरी तरफ फसल जहरीली हो जाती है.

यह भी पढ़िए – Dairy Farm : सरकार डेयरी फार्मिंग के लिए दे रही है लोन, जल्द करे आवेदन

अब नहीं करना होंगा कीटनाशक का छिड़काव

इसी बारे में हजारीबाग के गोरिया करवां स्थित आईसीसीआर के कृषि वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह का कहना है कि फसलों में कीट लगना एक आम बात है. बारिश के मौसम में उगाई जाने वाली खरीफ फसल में ये समस्या और भी ज्यादा देखने को मिलती है. इससे बचने के लिए किसान अपने खेतों में कई तरह के कीटनाशकों का छिड़काव करते हैं.

इस खास यंत्र को लगा ले खेत में

उन्होंने आगे बताया कि कीटनाशक का छिड़काव कोई स्थायी समाधान नहीं है. इससे जहां एक तरफ किसान को बार-बार दवा की लागत उठानी पड़ती है वहीं फसल भी जहरीली हो जाती है. कीटनाशकों के इस्तेमाल की बजाय खेतों को कीटों से बचाने के लिए किसान सौर लाइट ट्रैप लगा सकते हैं.

यह भी पढ़िए – Anant Ambani और Radhika Marchent के संगीत समारोह में कई बॉलीवुड सितारों का रहा जमावड़ा, सभी खूबसूरत लुक में आये नजर

दिन में होंगा चार्ज और राज में करेंगा कीटों का सफाया

डॉक्टर सिंह ने आगे बताया कि कीट ज्यादातर रात के समय सक्रिय होते हैं. सौर लाइट ट्रैप दिन में चार्ज हो जाता है और रात में नीली रोशनी छोड़ता है, जो कीटों को अपनी ओर खींचती है.

इस यंत्र की कीमत

कृषि वैज्ञानिक के मुताबिक इस उपकरण के नीचे पानी रखा जाता है. साथ ही नीली रोशनी के कारण कीट नशे में आकर पानी में गिर जाते हैं, जिससे बिना किसी दवा के छिड़काव के कीटों से निजात पाने में मदद मिलती है. बाजार में सौर लाइट ट्रैप की कीमत 1000 रुपये से शुरू होती है. इसकी क्षमता के अनुसार इसकी कीमत बढ़ती जाती है

thetrendingbharat.com

Thetrendingbharat बेहतरीन ख़बरों का स्त्रोत है। हमारी वेबसाइट का मकसद सभी को रियल टाइम न्यूज़ प्रोवाइड कराना है। भारत की सभी सभी खबरों पर फोकस बनाए रखना ध्येय है। देश विदेश की ख़बरों से भरी यह वेबसाइट आपको मनोरंजन की ख़बरें भी देती रहती है। ऑटोमोबाइल और गैजेट से जुडी हर पल की अपडेट आपको मिलती रहती है। इसके साथ ही आपको सभी राज्य की सरकारी योजना की जानकारी भी यहाँ देखने मिल जाती है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment