चार्मिंग लुक के साथ आ गयी Yamaha MT-03
यामाहा एमटी-03 मोटरसाइकल में 321cc का ट्विन सिलिंडर DOHC लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है
पावर के मामले में यह स्पोर्ट्स नेकेड बाइक बीस्ट है और पल में फर्राटे भरने लगती है।
एमटी-03 की टॉप स्पीड 188 kmph तक की है और हमने इसे 150 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से बिल्कुल आराम से चलाया।
इस बाइक को कंपनी ने 2 आकर्षक कलर ऑप्शन में पेश किया है, जो कि बेहद आकर्षक लगते हैं
इसके दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स लगे हैं, जो आपको बेहतरीन ब्रेकिंग रिस्पॉन्स का नजराना पेश करते हैं।
यामाहा एमटी-03 को फीचर लोडेड बाइक की बजाय पावरफुल बाइक्स के तौर पर देखा जाना चाहिए।
इसमें आपको स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, फ्यूल गेज और टैकोमीटर दिखते हैं।
यामाहा एमटी-03 की खूबियों में इसकी पावरफुल लाइट्स की चर्चा जरूर की जानी चाहिए।
Learn more