TVS को घाट घाट का पानी पीला देंगी Suzuki की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर,ब्रांडेट फीचर्स के साथ जानिए धाकड़ रेंज के बारे में। सुजुकी की कम्पनी अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को जल्द पेश करने वाले है ,कम्पनी ने बताया कि इस स्कूटर को दिसम्बर 2024 के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। आइये जानते है इस स्कूटर के बारे में विस्तार से ,
ये भी पढ़िए –OLA की पतलून गीली कर देंगी Gemopai की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर,कम कीमत में मिलेंगी ताकतवर बैटरी
Suzuki Byrgman Street के ब्रांडेट फीचर्स
सुजुकी की इस नई स्कूटर के ब्रांडेट फीचर्स के बारे में बात करे तो इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल ऑडोमीटर, ट्रिप मीटर, कंफर्टेबल सेट, फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक, एलईडी हेडलाइट और एलईडी इंडिकेटर जैसे कई स्मार्ट फीचर्स शामिल किये जा सकते है।
Suzuki Byrgman Street के धासु बैटरी
Suzuki Byrgman Street की इस नई स्कूटर के धासु बैटरी के बारे में आपको जानकारी दे तो कम्पनी के मुताबिक इसमें 4 kW की बैटरी का इतेमाल किया है। साथ ही इसकी बैटरी कुछ ही मिनटों में फुल चार्ज हो जाती है ,जो 40 किलोमीटर तक की रेंज देगा।
ये भी पढ़िए –Yamaha को टक्कर देने आ गई है Bajaj की कातिलाना लुक वाली नई बाइक,शानदार फीचर्स के साथ मिलेंगे पॉवरफुल इंजन
Suzuki Byrgman Street की अनुमानित कीमत
इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत को लेकर अभी कोई खास जानकारी नहीं मिली है ,मिडिया रिपोर्ट की अगर आप माने तो Suzuki Byrgman Street की अनुमानित कीमत लगभग 1.20 लाख रूपये हो सकती है।