पावरफुल इंजन के साथ लांच हुई Tata Nexon iCNG, झक्कास लुक में साथ मिलते है लग्जरी फीचर्स

By
On:
Follow Us

Tata Nexon iCNG: Tata की गाड़िया मार्केट में अपनी मजबूती के लिए जानी जाती है | Tata ने Punch के बाद अपनी Tata Nexon iCNG को भी लांच कर दिया है | इस कार को कंपनी ने 8 वैरियंट के साथ मार्केट में पेश किया है | इंजन की बात करे तो 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है | आइये हम जानते है Tata Nexon iCNG के बारे में अधिक जानकारी

ये भी पढ़िए –कम बजट में आ गया Motorola Edge 50 Fusion 5G स्मार्टफोन, दमदार फीचर्स के साथ मिलती है तगड़ी बैटरी पावर

Tata Nexon iCNG इंजन में भी है दमदार

बात करे Tata Nexon iCNG के इंजन की तो 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है |इसका इंजन 98 बीएचपी की ताकत और 170 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। साथ में कार में 6 स्पीड गियरबॉक्स भी दिए गए है | इसके आलावा कार में 2 स्लिम सिलेंडर भी दिए गए है जिसके कारण कार में थोड़ा बूट स्पेस बढ़ जाता है |

Tata Nexon iCNG फीचर्स में भी है शानदार

Tata Nexon iCNG में आपको बहुत से नए फीचर्स देखने को मिल जाते है जिसमे एलईडी हैडलैंप, एलईडी टेललाइट् और एलईडी डीआरएलएस,टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, वायरलेस चार्जर, ऑटो हैडलैंप, वेंटीलेटिड फ्रंट सीट्स, 8 स्पीकर दिए गए है साथ ही सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबेग और 360 डिग्री का कैमरा भी दिया गया है |

Tata Nexon iCNG वैरियंट और कीमत

Tata Nexon iCNG को मार्केट में कुल 8 वैरियंट के साथ पेश किया गया है | जिसमे Smart (O), Smart+, Smart+ S, Pure, Pure S, Creative, Creative+ और Fearless+ S है और कीमत की बात करे तो 8.99 लाख से 14.59 रुपये है |

thetrendingbharat.com

Thetrendingbharat बेहतरीन ख़बरों का स्त्रोत है। हमारी वेबसाइट का मकसद सभी को रियल टाइम न्यूज़ प्रोवाइड कराना है। भारत की सभी सभी खबरों पर फोकस बनाए रखना ध्येय है। देश विदेश की ख़बरों से भरी यह वेबसाइट आपको मनोरंजन की ख़बरें भी देती रहती है। ऑटोमोबाइल और गैजेट से जुडी हर पल की अपडेट आपको मिलती रहती है। इसके साथ ही आपको सभी राज्य की सरकारी योजना की जानकारी भी यहाँ देखने मिल जाती है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment