तस्मे भर जगह में पपीता की खेती कर किसान भाई कर सकते है तगड़ी कमाई, खर्चा भी है बहुत कम। किसान भाई इन दिनों अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए नए नए बिज़नेस आइडिया ट्राय करते है। अगर आप भी ऐसा ही कोई करने का सोच रहे है तो आपको बता दे की आप पपीता का बिज़नेस शुरू कर आप इससे अच्छी कमाई कर सकते है। इसकी खेती करने में ज्यादा खर्चा भी नहीं आता है। तो चलिए जानते है इसकी खेती के बारे में
यह भी पढ़िए – 108MP की शानदार कैमरा क्वालिटी से दीवाना बना देंगा Realme का शानदार स्मार्टफोन, मिलती है 5000mAh की तगड़ी बैटरी
1 हेक्टर के लिए बीज
अगर आप भी पपीता की खेती करने का सोच रहे है तो आपको बता दे की आप इसके पौधे को नर्सरी में तैयार कर सकते है। 1 हेक्टर के लिए 500 ग्राम पपीता का बीज पर्याप्त है। बीज अच्छी तरह से सूखा होना चाहिए और किसी बंद डिब्बे या बोतल में रखा होना चाहिए और बीज 6 महीने से पुराना नहीं होना चाहिए।
ऐसे बनाये क्यारी
पपीता का रोपा तैयार करने के लिए आप क्यारी बना सकते है। क्यारी जमींन से थोड़ी सी ऊंचाई पर होना चाहिए। जहाँ पर आपको इसकी बुवाई करना है उस जगह में से आप कंकड़ पत्थर और खरपतवार निकाल ले एवं जहाँ आपको इसका क्यारी में जैविक खाद के रूप में सुखी पत्तिया, गोबर जैसी चीजे दाल दे। क्यारी को ऐसी जगह बनाये जहाँ पर ज्यादा धुप या अधिक छाया न हो। बुवाई करने के बाद में बीज को समय समय पर पानी का छिड़काव करते रहे।
यह भी पढ़िए – RCB VS CSK : आज कोहली और धोनी के बीच होंगा महामुकाबला, बारिश बनेंगी RCB के लिए मुसीबत
12 महीने की जा सकती है पपीता की खेती
आपको बता दे की पपीता की खेती साल के 12 महीने की जा सकती है। किन्तु आप अक्टुबर, फ़रवरी और मार्च में इसकी खेती कर सकते है क्योकि तब मौसम न ज्यादा ठंडा रहता है और न ही ज्यादा गरम। ऐसे मौसम में पपीता की खेती आप अच्छे से कर सकते है।
हर महीने होंगी तगड़ी कमाई
पपीता की खेती की खेती से आप हर महीने तगड़ी कमाई कर सकते है। आपको बता दे की मार्केट में पपीता मार्केट में 50 रूपये से 70 रूपये प्रति किलो तक बिकता है। एक पपीता का पेड़ कम से काम 40 किलो पपीता आराम से दे सकता है आप इस हिसाब से एक हेक्टर में 600 से 700 क्विंटल तक का उत्पादन कर सकते है। जिसके हिसाब से हर महीने लाखों की कमाई होंगी।