राशन कार्डधारकों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने बढ़ाई राशन कार्ड eKYC की तारीख

By
On:
Follow Us

राशन कार्डधारकों के लिए इस समय बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। सरकार ने राशन कार्ड eKYC की तारीख सरकार ने बड़ा दी है। पहले सरकार ने इसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर तय की थी अब सरकार ने इसे बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया है। हर किसी राशन कार्डधारक को eKYC करना अनिवार्य है। अगर आप eKYC नहीं करते है तो आपको राशन कार्ड से मिलने वाले लाभ बंद हो जायेंगे। तो हम आपको बताते है की आप कैसे eKYC कर सकते है।

यहां से कर सकते है आप अपने राशनकार्ड की eKYC

अगर आपने भी अपने राशन कार्ड की eKYC नहीं की है तो आप आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप राशनकार्ड की eKYC अपने नजदीकी राशन की दुकान से कर सकते है। यहां आपका काम बस 2 मिनट में हो जायेंगा। आपको बता दे की राशन कार्ड में जितने भी सदस्य है उन सभी को राशन कार्ड eKYC करना जरूरी है। अगर कोई भी सदस्य eKYC नहीं करता है तो उसको राशन का लाभ मिलना बंद हो जायेंगा।

राशन कार्ड eKYC के लिए जरुरी दस्तावेज

राशन कार्ड eKYC के लिए आपको ज्यादा दस्तावेज की जरूरत नहीं है आपको राशन कार्ड eKYC करने के लिए अपने साथ केवल आधार कार्ड ले जाना होंगा। कार्ड के सभी मेंमबर को आधार कार्ड लेकर जाना अनिवार्य है।

सरकार दे रही है मुफ्त राशन

सरकार द्वारा राशन कार्डधारियों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। सरकार ने मुफ्त राशन योजना कोरोना काल से शुरू की थी। अब तक इस योजना को चलाया जा रहा है। इस योजना का लाभ करोड़ो लोगों को मिल रहा है। वही सरकार ने अब राशन में मोटा अनाज भी शामिल करने का निर्णय लिया है।

खास खबरे

thetrendingbharat.com

Thetrendingbharat बेहतरीन ख़बरों का स्त्रोत है। हमारी वेबसाइट का मकसद सभी को रियल टाइम न्यूज़ प्रोवाइड कराना है। भारत की सभी सभी खबरों पर फोकस बनाए रखना ध्येय है। देश विदेश की ख़बरों से भरी यह वेबसाइट आपको मनोरंजन की ख़बरें भी देती रहती है। ऑटोमोबाइल और गैजेट से जुडी हर पल की अपडेट आपको मिलती रहती है। इसके साथ ही आपको सभी राज्य की सरकारी योजना की जानकारी भी यहाँ देखने मिल जाती है।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment