Royal Enfield Guerrilla 450 : युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करने आ गई नई Royal Enfield, 450cc के साथ मचायेंगी भौकाल। देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपनी नई बाइक गोरिल्ला 450 को बिक्री के लिए आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस नई बाइक को स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित एक मेगा इवेंट के दौरान वैश्विक बाजार में लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस नई बाइक को कंपनी ने भारतीय बाजार में 2.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा है.
यह भी पढ़िए – Optical Illusion : चील जैसी नजरों से झटपट ढूंढ निकाले 43 के बीच छुपा 34 अंक, बड़े बड़े खिलाड़ी टेक चुके है घुटने
यह बाइक भारतीय बाजार में 1 अगस्त, 2024 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. हालांकि कंपनी ने इसकी ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी है. इसे कंपनी की वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकता है.
बता दें कि यह रॉयल एनफील्ड की 450 सीसी सेगमेंट में दूसरी मोटरसाइकिल है. गोरिल्ला 450 ने स्पेन के बार्सिलोना से अपनी वैश्विक शुरुआत की है. इसे पांच रंगों में पेश किया गया है. जिसमें ब्रावा ब्लू और येलो रिबन में ब्रावा ब्लू, येलो रिबन, गोल्ड डिप, प्लाया ब्लैक और स्मोक फ्लैश वेरिएंट शामिल हैं जबकि गोल्ड डिप और प्लाया ब्लैक डैश वेरिएंट में उपलब्ध हैं. इसके अलावा एनालॉग वेरिएंट स्मोक और प्लाया ब्लैक दोनों में उपलब्ध है.
नई Royal Enfield Guerrilla 450 का इंजन
शेरपा 450 प्लेटफॉर्म पर आधारित इस प्रीमियम मॉडर्न रोडस्टर बाइक में कंपनी ने 452 सीसी क्षमता का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड शेरपा इंजन दिया है. यह इंजन 40PS की पावर और 40NM का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके इंजन में इंटीग्रेटेड वाटर पंप, ट्विन-पास रेडिएटर और इंटरनल बायपास के साथ वाटर-कूल्ड सिस्टम है. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है जिसमें असिस्ट और स्लिप क्लच भी मिलता है.
Royal Enfield Guerrilla 450 की कीमत
वेरिएंट | कीमत (एक्स-शोरूम) |
एनालॉग | 2.39 लाख रुपये |
डैश | 2.49 लाख रुपये |
फ्लैश | 2.54 लाख रुपये |
Royal Enfield Guerrilla 450 के शानदार फीचर्स
गोरिल्ला 450 में स्टेप्ड बेंच सीट, 11 लीटर का फ्यूल टैंक और इंटीग्रेटेड टेल लैंप्स के साथ एलईडी हेडलाइट्स दिए गए हैं. इसमें अपस्वेप्ट साइलेंसर और स्टील ट्विन-स्पार ट्यूबलर फ्रेम मिलता है. फ्रंट सस्पेंशन में 43mm टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में लिंकेज टाइप मोनो-शॉक सस्पेंशन दिया गया है. यह मोटरसाइकिल 17 इंच के फ्रंट और रियर ट्यूबलेस टायर पर आधारित है, जिसका व्हीलबेस 1440mm है, जो स्थिरता प्रदान करता है.
यह भी पढ़िए – चकाचक डिज़ाइन के साथ आ गया Samsung Galaxy M35 5G
Royal Enfield Guerrilla 450 का मुकाबला
भारतीय बाजार में Royal Enfield Guerrilla 450 का मुकाबला मुख्य रूप से ट्रायम्फ स्पीड 450 और हार्ले-डेविडसन की X440 जैसी मॉडलों से होगा. ये बाइक 450 सीसी इंजन सेगमेंट में आती हैं और इनकी कीमत भी लगभग एक जैसी ही है. स्पीड 450 की कीमत 2.34 लाख रुपये से शुरू होती है और हार्ले-डेविडसन X400 की कीमत 2.40 लाख रुपये से शुरू होती है. इस सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प की मैवरिक 440 भी है, जो सबसे सस्ती है. इसकी शुरुआती कीमत 1.99 लाख रुपये है.