RCB VS CSK : आज कोहली और धोनी के बीच होंगा महामुकाबला, बारिश बनेंगी RCB के लिए मुसीबत

By
On:
Follow Us

RCB VS CSK : आज कोहली और धोनी के बीच होंगा महामुकाबला, बारिश बनेंगी RCB के लिए मुसीबत। आज IPL 2024 में RCB और CSK के बीच मुकाबला होंगा। यह मुकाबला चिन्ना स्वामी स्टेडियम बैंगलुरु में ही खेला जायेंगा। दोनों ही टीम के लिए यह मैच बहुत ही जरूरी है। जो इस मैच को जीत जाता है वह क्वालीफाई कर लेंगा। वही मौसम विभाग के अनुसार आज मैच के दौरान बारिश की आशंका भी बताई जा रही है। अगर बारिश से मैच रद्द हो जाता है तो RCB को इसका काफी नुकसान होंगा। तो देखते है किस्मत किसका साथ देती है।

यह भी पढ़िए – स्पोर्टी लुक में Yamaha MT ने मार्केट में मचाया ग़दर, दमदार इंजन के साथ मिलते है नए शानदार फीचर्स

बारिश हुई तो CSK हो जायेंगी क़्वालीफाई

आज बैंगलोर में मैच के दौरान बारिश की संभावना जताई जा रही है। अगर मैच बारिश के दौरान रद्द हो जाता है तो CSK क़्वालीफाई कर जायेंगी। क्योंकि अभी CSK के 14 पॉइंट है अगर मैच रद्द हो जाता है तो दोनों ही टीम को एक एक अंक दिया जायेंगा। जिससे CSK के 15 पॉइंट हो जायेंगे और वही RCB को एक पॉइंट मिलने के बाद 13 पॉइंट ही होंगे। जिससे RCB बाहर हो जायेंगी।

ऐसे जितना होंगा RCB को मैच

अगर RCB को इस सीजन में क़्वालिफाई करना है तो इसको जितना ही जरूरी नहीं है। इस टीम को CSK के खिलाफ अच्छे रन रेट से मैच को जितना होंगा। तब ही RCB क़्वालीफाई करेंगी। RCB को CSK को कम से कम 18 रन या 18.1 ओवर में हराना होगा तब ही RCB के लिए क़्वालीफाई की राह आसान होंगी। देखते है की कौनसी टीम क़्वालीफाई करती है।

यह भी पढ़िए – Ladli Bahna Yojana के तहत महिलाओं को मिलेंगे 3000 रूपये, पूर्व सीएम शिवराज ने किया ऐलान

दोनों ही टीम में नहीं है यह खिलाड़ी

आपको बता की ENG के प्लेयर अपने देश वापस लौट गए है। CSK टीम में से मोईन अली और RCB टीम में से विल जैक्स वापस लौट गए है। दोनों ही काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। अब देखना होंगा अब इनकी जगह किस को टीम में जगह मिलती है। ऐसा लगा रहा है की RCB की ओर से मैक्सवेल की टीम में वापसी हो सकती है और CSK की और से मोईन की जगह मिचेल सेंटनर की वापसी हो सकती है।

thetrendingbharat.com

Thetrendingbharat बेहतरीन ख़बरों का स्त्रोत है। हमारी वेबसाइट का मकसद सभी को रियल टाइम न्यूज़ प्रोवाइड कराना है। भारत की सभी सभी खबरों पर फोकस बनाए रखना ध्येय है। देश विदेश की ख़बरों से भरी यह वेबसाइट आपको मनोरंजन की ख़बरें भी देती रहती है। ऑटोमोबाइल और गैजेट से जुडी हर पल की अपडेट आपको मिलती रहती है। इसके साथ ही आपको सभी राज्य की सरकारी योजना की जानकारी भी यहाँ देखने मिल जाती है।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment