Ration Card KYC: राशन कार्ड धारको को E-KYC कराना बेहद जरुरी है | पहले KYC कराने की लास्ट डेट 30 सितंबर थी पर अब इसे बढ़ाकर इस डेट को 31 दिसम्बर कर दी है इस KYC के जरिये परिवार के प्रत्येक सदस्य को KYC कराना अनिवार्य है जिनका राशन कार्ड में नाम है यदि कोई सदस्य KYC नहीं करता है तो उसका नाम राशन कार्ड से कट जाएगा और उसे राशन नहीं मिलेगा आइये जानते है पूरी जानकारी
जानिए क्यों जरुरी है Ration Card KYC
कई लोग जीवन यापन करने के लिए एक राज्य से राज्य में जाते है यदि उन लोगो की E-KYC पूरी रहती है तो उन्हें दूसरे राज्य में भी राशन आसानी से मिल जाये इसलिए E KYC करना अनिवार्य है | यदि आपके भी परिवार में किसी सदस्य ने KYC नहीं की है तो जल्द करा ले |
Ration Card E-Kyc Process
आपको राशन कार्ड की KYC कराने के लिए राशन की दुकान पर जाना होगा जहाँ से आपको राशन मिलता है | फिर आपको वह जाकर राशन कार्ड और आधार कार्ड की मदद से बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन कराना होगा यदि किसी व्यक्ति का बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन 4 बार फ़ैल हो जाता है तो उसे 3 महीने बाद फिर बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन कराना होगा |
Ration Card में आप मोबाइल नंबर भी लिंक करा सकते है
यदि आपके राशन कार्ड में मोबाइल लिंक नहीं है तो आप आसानी से अपने मोबाइल नंबर को लिंक करा सकते है | पर मोबाइल नंबर लिंक या चेंज करने का अधिकार सिर्फ परिवार के मुखिया को ही है |