रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को सीएम मोहन यादव दी बड़ी सौगात, महिलाओं के लिए फ्री होंगी बस सेवा। मध्य प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन के पावन त्योहार पर बहनों के लिए एक खास तोहफा पेश किया है। पहले 250 राखियां भेंट करने के बाद अब सरकार ने बहनों के लिए एक दिन की मुफ्त बस सेवा की घोषणा की है। इस सुविधा के तहत बहनें भोपाल की 228 सिटी बसों में सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक मुफ्त यात्रा का लुत्फ उठा सकेंगी।
यह भी पढ़िए – मार्केट में भौकाल मचा देंगी Tata की नई शानदार कार,कम कीमत में मिलेंगे स्ट्रॉन्ग फीचर्स के साथ तगड़े इंजन
बस सेवा रहेंगी निःशुल्क
महापौर मालती राय ने बताया कि इस प्रस्ताव को एमआईसी की मंजूरी मिल गई है और इसे भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) द्वारा संचालित किया जाएगा। 19 अगस्त को यह सेवा विशेष रूप से महिलाओं के लिए उपलब्ध होगी, जिससे वे बिना किसी शुल्क के यात्रा कर सकेंगी।
लाखों यात्री करते है रोज सफर
भोपाल की सिटी बसों में हर दिन 1.5 लाख से अधिक यात्री सफर करते हैं, जिनमें से 40% महिलाएं होती हैं। रक्षाबंधन के दिन इस संख्या में बढ़ोतरी होकर 70 हजार होने की उम्मीद है, जिसमें कामकाजी महिलाओं के साथ-साथ छात्राएं भी शामिल हैं।
यह भी पढ़िए – Hero की अकल ठिकाने लगा देंगी Bajaj की नई बाइक,गजब फीचर्स के साथ मिलेंगे ताकतवर इंजन और दमदार माइलेज
इन क्षेत्रों में चलती है बस
ये बसें शहर के सभी प्रमुख क्षेत्रों जैसे संत हिरदाराम नगर, चिरयु अस्पताल, अवधपुरी, न्यू मार्केट, अयोध्या बाईपास, एमपी नगर, मिसरोद, मंडीदीप और कोलार रोड तक जाती हैं, ताकि बहनों को किसी भी कोने से अपने भाइयों तक पहुंचने में कोई दिक्कत न हो।