राइडरों को पहली नजर में अपना दीवाना बना देंगी Triumph की नई बाइक,कम कीमत में मिलेंगे पॉवरफुल इंजन। Triumph Daytona 660 की नई बाइक को मार्केट में पेश कर दिया है ,जो बहुत ही शानदार और स्टाइलिश बाइक है। ये बाइक का वजन 201 किलोग्राम है और इसकी सीट की ऊंचाई 810 mm है। आइये जानते है इस बाइक के बारे में विस्तार से ,
ये भी पढ़िए –Yamaha की दुनिया हिला देंगी TVS की जहरीली लुक वाली नई बाइक,कीमत के साथ जानिए तगड़े इंजन के बारे में
Triumph Daytona 660 में मिलेंगे धासु फीचर्स
अगर हम बात करे Triumph Daytona 660 की बाइक में मिलने वाले धासु फीचर्स कि तो इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LED हेडलैंप्स, ट्रैक्शन कंट्रोल ,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,तीन राइड मोड – रेन, रोड और स्पोर्ट और डुअल-चैनल ABS जैसे कई स्टेंडर्ड फीचर्स शामिल किये है।
Triumph Daytona 660 में है पॉवरफुल इंजन
Triumph Daytona 660 की इस नई बाइक के पॉवरफुल इंजन के बारे में बात करे तो इसमें आपको 660cc इनलाइन थ्री-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया है। जो 11,250rpm पर 95bhp की पॉवर और 8,250rpm पर 69Nm का ट्रार्क जनरेट करता है। और इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ स्लिपर और असिस्ट क्लच से जोड़ा गया है।
ये भी पढ़िए –KTM की हवा टाइट कर देंगी Hero की डेसिंग लुक वाली नई बाइक,अमेज़िंग फीचर्स के साथ जानिए कीमत
Triumph Daytona 660 की कीमत जानिए
इस नई बाइक की कीमत के बारे के आपको जानकारी दे तो Triumph Daytona 660 की कीमत लगभग 7.16 लाख रूपये है। यह बाइक तीन रंगों – स्नोडोनिया व्हाइट/सैफायर ब्लैक, सैटिन ग्रेनाइट/सैटिन जेट ब्लैक और कार्निवल रेड/सैफायर ब्लैक जैसे जबरदस्त कलर ऑप्शन मिलेंगे।