Punch Ev का भोपू बजा देंगी Hyundai की नई इलेक्ट्रिक कार,धासु फीचर्स के साथ जानिए ताकतवर बैटरी के बारे में। देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती मांगो को पूरा करने के लिए Hyundai की कम्पनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को पेश करने की तैयारी कर रही है ,जिसे मार्केट में साल 2025 में पेश किया जाएगा। आइये जानते है इस कार के बारे में विस्तार से ,
ये भी पढ़िए –Toyota काम तमाम कर देंगी Maruti की नई कार,झन्नाट इंजन के साथ मिलेंगे स्मार्ट फीचर्स और देखे कीमत
Hyundai Inster EV के धासु फीचर्स
अगर हम बात करे हुंडई की इलेक्ट्रिक कार में स्मार्ट और एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते है। जिसमे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ,10.25 इंच के टचस्क्रीन डिस्प्ले ,चार्जिंग पोर्ट ,ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड ड्राइवर सीट, सिंगल पैन सनरूफ, एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे कई धासु फीचर्स शामिल किये जा सकते है।
Hyundai Inster EV की ताकतवर बैटरी
कम्पनी के मुताबिक Hyundai Inster EV में आपको दो बैटरी पैक विकल्पों- 42kWh और 49kWh के साथ पेश किया जाएगा। दोनों में एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर होगी जो छोटे पैक के लिए 95bhp और बड़े बैटरी पैक के लिए 113bhp, 147Nm टॉर्क देगी। साथ ही दोनों बैटरी पैक निकेल-कोबाल्ट-मैंगनीज (NCM) केमिस्ट्री का इस्तेमाल करते हैं ,और सभी इंस्टर में हीट पंप और 85kW (DC) चार्जिंग कैपेसिटी मिलती हैं।
ये भी पढ़िए –Hero को लाल झंडा दिखा देंगी Bajaj की नई बाइक,कम कीमत में मिलेंगे लाजवाब फीचर्स और झक्कास माइलेज
Hyundai Inster EV की अनुमानित कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हुंडई की इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत को लेकर अभी कोई खास खबर नहीं मिली है ,अगर आप मिडिया रिपोर्ट की माने तो इसकी अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रूपये तक हो सकती है। मार्केट में लॉन्च होते ही इसका मुकाबला क्रेटा ईवी और पंच ईवी जैसी गाड़ियों से होगा।