Poultry Farming: पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए सरकार भरपूर अनुदान दे रही है आज देश में लगातार अंडे और चिकन की डिमांड बढ़ते जा रही है और साथ ही सरकार भी निरन्तर पोल्ट्री फार्म के बिज़नेस के लिए निरन्तर अनुदान दे रही है आइये जानते है पोल्ट्री फार्म के बारे में अधिक जानकारी
ये भी पढ़िए –OnePlus का सूपड़ा साफ करने आ गया Poco F6, Amazing कैमरा क्वालिटी के साथ मिलेगी तगड़ी बैटरी पावर
बिहार सरकार दे रही है बम्फर अनुदान
पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए सरकार दे रही है बम्फर सब्सिडी इस योजना का नाम है समेकित मुर्गी विकास योजना इस योजना के तहत 3000 क्षमता के ब्रायलर मुर्गी फार्म के लिए सरकार दे रही है अनुदान
कौन-कौन से बैंक देंगे लोन
भारत में मुर्गी पालन व्यवसाय के लिए कई बैंक लोन देते हैं। मुर्गी पालन के लिए ऋण प्रदान करने वाले बैंक इस प्रकार हैं
- State Bank of India (SBI)
- Bank of India
- Punjab National Bank
- HDFC bank
- IDBI Bank
- Poultry Farming 2024
- Federal Bank
- ICICI Bank
जानिए कैसे करे मुर्गी पालन के लिए आवेदन
- एकीकृत कुक्कुट विकास योजना के तहत बिहार सरकार,
- पशु एवं मत्स्य विभाग द्वारा लेयर पोल्ट्री फार्मिंग के लिए किसानों को अनुदान दिया जाना है।
- इसके लिए विभाग द्वारा जारी लक्ष्य के विरुद्ध राज्य के सभी वर्गों के इच्छुक
- किसानों से पशुपालन विभाग की वेबसाइट state.bihar.gov.in/ahd/ पर
- ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं.Poultry Farming 2024