Petrol-Diesel Price: आज 29 अगस्त पेट्रोल और डीजल के रेट में कई राज्यों में बड़े बदलाव देखने को मिले है कई जगह गिरावट तो कई जगह वृद्धि देखने को मिली है कर्नाटक, महाराष्ट्र और राजस्थान में वृद्धि देखने को मिली है साथ ही हिमाचल प्रदेश, झारखंड, मध्यप्रदेश, त्रिपुरा और छत्तीसगढ़ में गिरावट आई है। महानगरों में फ्यूल के रेट स्थिर हैं।
ये भी पढ़िए –टोयोटा की धज्जिया उड़ा देंगी Tata की रापचिक लुक वाली नई कार ,दमदार इंजन के साथ देखे कीमत और माइलेज
जानिए महनगरों में Petrol-Diesel के रेट
महानगर | पेट्रोल रेट | डीजल रेट |
दिल्ली | 94.72 | 87.62 |
कोलकाता | 104.95 | 91.76 |
मुंबई | 103.44 | 89.97 |
चेन्नई | 100.75 | 89.97 |
जानिए मध्यप्रदेश में Petrol-Diesel का रेट
यदि बात करे मध्यप्रदेश के कई जिलों में पेट्रोल में तेजी तो कई जिलों में गिरावट देखने को मिली हैं भोपाल में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 106.29 रुपये है इसके आलावा इंदौर में 106.50 रुपये, ग्वालियर में 106.40 रुपये, जबलपुर में 106.49 रुपये, रीवा में 108.87 रुपये और उज्जैन में 106.98 रुपये है।और डीजल की भाव की बात करे तो भोपाल में 91.68 रुपये इंदौर में 91.90 रुपये, ग्वालियर में 91.78 रुपये, जबलपुर में 91.88 रुपये, रीवा में 94.06 रुपये और उज्जैन में 92.32 रुपये है।