पपीते की खेती के ऐसी खेती है जिसे कर के किसान कम समय में मालामाल हो सकते है| पपीते की खेती बहुत ही आसान खेती है पपीता की मार्केट में भरी डिमांड रहती है ऐसे में देश के किसानों का पपीता की खेती तरफ काफी रुझान बढ़ा है. किसान पपीता की नई किस्म की खेती करके कम समय में लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं.
पपीता की खेती से कमाई
पपीते की रेड लेडी किस्म की खेती करके किसान लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं. एक बीघा जमीन में आप रेड लेडी किस्म के लगभग 800 पौधें लगा सकते हैं. इसके एक पौधा से लगभग 1 क्विंटल यानी 100 किलोग्राम तक पपीते की उपज प्राप्त होती है. बाजारों में पपीते की कीमत लगभग 50 से 60 रुपये किलोग्राम है.
मार्केट में है भारी डिमांड
किसान को पपीता बेचने को लेकर परेशान नहीं होना पड़ता है। घर में रह कर ही वे पपीता बेच लेते हैं। ज्यादातर पपीता व्यापारी घर आ कर खरीद कर ले जाते हैं। कुछ पपीता वे स्थानीय बाजार में ले जा कर बेचते हैं। एक पपीता की कीमत 30-40 रुपये होती है।
बाजार में इसकी अच्छी कीमत मिलती है। साथ स्थानीय व्यवसायियों की डिमांड भी रहती है। मजेदार बात यह है कि पपीता के एक पेड़ में 10 से 15 फल निकलता है। जिससे कम पूंजी में इसकी अच्छी फसल होती है।
पपीता की खेती करना है बेहद आसान
बताया कि इसकी खेती करना बहुत ही आसान है. इसमें लागत कम लगती है, मुनाफा सबसे अच्छा होता है। पपीते की खेती करते हुए हमने एक साल में लाखों रुपये से अधिक का फायदा किया है।
बताया कि पपीते के पेड़ में करीब 40 से 50 किलो तक फल लगता है और इसकी कीमत मंडी में आमतौर पर 30 से 40 रुपये प्रति किलो होती है।