पपीते की खेती कर किसान हो जाएंगे मालामाल, एक पेड़ से मिलेगी 100 किलो तक की उपज

By
On:
Follow Us

पपीते की खेती के ऐसी खेती है जिसे कर के किसान कम समय में मालामाल हो सकते है| पपीते की खेती बहुत ही आसान खेती है पपीता की मार्केट में भरी डिमांड रहती है ऐसे में देश के किसानों का पपीता की खेती तरफ काफी रुझान बढ़ा है. किसान पपीता की नई किस्म की खेती करके कम समय में लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं.

ये भी पढ़िए –पॉकेट में पढ़े कुछ रुपये में आ जाएगा Vivo का जबरदस्त स्मार्टफोन, लाजवाब फीचर्स और झक्कास कैमरा के साथ Realme के छुड़ाएगा छक्के

पपीता की खेती से कमाई

पपीते की रेड लेडी किस्म की खेती करके किसान लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं. एक बीघा जमीन में आप रेड लेडी किस्म के लगभग 800 पौधें लगा सकते हैं. इसके एक पौधा से लगभग 1 क्विंटल यानी 100 किलोग्राम तक पपीते की उपज प्राप्त होती है. बाजारों में पपीते की कीमत लगभग 50 से 60 रुपये किलोग्राम है.

मार्केट में है भारी डिमांड

किसान को पपीता बेचने को लेकर परेशान नहीं होना पड़ता है। घर में रह कर ही वे पपीता बेच लेते हैं। ज्यादातर पपीता व्यापारी घर आ कर खरीद कर ले जाते हैं। कुछ पपीता वे स्थानीय बाजार में ले जा कर बेचते हैं। एक पपीता की कीमत 30-40 रुपये होती है।

बाजार में इसकी अच्छी कीमत मिलती है। साथ स्थानीय व्यवसायियों की डिमांड भी रहती है। मजेदार बात यह है कि पपीता के एक पेड़ में 10 से 15 फल निकलता है। जिससे कम पूंजी में इसकी अच्छी फसल होती है।

पपीता की खेती करना है बेहद आसान

बताया कि इसकी खेती करना बहुत ही आसान है. इसमें लागत कम लगती है, मुनाफा सबसे अच्छा होता है। पपीते की खेती करते हुए हमने एक साल में लाखों रुपये से अधिक का फायदा किया है।

बताया कि पपीते के पेड़ में करीब 40 से 50 किलो तक फल लगता है और इसकी कीमत मंडी में आमतौर पर 30 से 40 रुपये प्रति किलो होती है। 

thetrendingbharat.com

Thetrendingbharat बेहतरीन ख़बरों का स्त्रोत है। हमारी वेबसाइट का मकसद सभी को रियल टाइम न्यूज़ प्रोवाइड कराना है। भारत की सभी सभी खबरों पर फोकस बनाए रखना ध्येय है। देश विदेश की ख़बरों से भरी यह वेबसाइट आपको मनोरंजन की ख़बरें भी देती रहती है। ऑटोमोबाइल और गैजेट से जुडी हर पल की अपडेट आपको मिलती रहती है। इसके साथ ही आपको सभी राज्य की सरकारी योजना की जानकारी भी यहाँ देखने मिल जाती है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment