Auto की दुनिया में कहर बरसाने आ गयी Nissan Magnite Facelift, एडवांस फीचर्स के साथ मिलता है चमचमाता लुक

By
On:
Follow Us

Nissan Magnite Facelift : Nissan ने अपनी शानदार लग्जरी कार Nissan Magnite Facelift को भारतीय मार्केट में पेश कर दिया है | इस SUV में आपको कई एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते है जो इस कार को बेहद शानदार बनाते है | इसके साथ ही इस कार को मात्र 5.99 लाख रुपये की शुरवाती कीमत पर मार्केट मे पेश किया गया है आइये हम जानते है Nissan Magnite Facelift के बारे में अधिक जानकारी

ये भी पढ़िए –मात्र 8,999 रुपये आ गया Nokia का शानदार स्मार्टफोन, लाजवाब कैमरा क्वालिटी के साथ मिलते है बेहद शानदार फीचर्स

Nissan Magnite Facelift वैरियंट

Nissan Magnite Facelift को कुल 6 वैरियंट के साथ मार्केट में पेश किया है जो ये है

  • Visia (विसिया)
  • Visia+ (विसिया+)
  • Acenta (एसेंटा)
  • In-connecta (इन-कनेक्टा)
  • Tekna (टेकना)
  • Tekna+

Nissan Magnite Facelift इंजन के बारे में

Nissan Magnite Facelift के इंजन की बात करे तो 1.0-लीटर NA पेट्रोल इंजन को रिपीट किया गया है जो जो 71 hp का पावर और 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका दूसरा इंजन ऑप्शन 1.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल यूनिट है जो 99 hp का पावर और 160 Nm तक का पीक टॉर्क जेनरेट करता है इसके साथ ही 5 गियर बॉक्स भी इस SUV में दिए गए है |

Nissan Magnite Facelift फीचर्स के बारे में

Nissan Magnite Facelift में आपको कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलते है जिसमे 7 इंच का डिजिटल डिस्प्ले मिल जाता है इसके साथ ही वायरलेस चार्जर ,वॉक-अवे लॉक, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट, अप्रोच अनलॉक और 60-मीटर रेंज के भीतर रिमोट इंजन स्टार्ट जैसे अन्य फीचर्स इस SUV में देखने को मिलते है और सेफ्टी फीचर्स के लिए इस कार में 6 एयरबेग दिए गए है | और ट्रैक्शन कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी इस SUV में देखने को मिलते है |

Nissan Magnite Facelift कीमत के बारे में

Nissan Magnite Facelift की कीमत की बात करे तो इस SUV को 5.99 की शुरवाती कीमत पर मार्केट में पेश किया गया है | जिसकी कीमत अलग अलग वैरियंट पर डिपेंड करती है | जिसमे HRAO 1.0 Turbo Petrol CVT Visia वेरिएंट्स की कीमत ₹ 5,99,400 से शुरू होती है जो ₹ 6,59,900 तक जाती है. Visia+ वेरिएंट की कीमत ₹ 6,49,400 से शुरू हो जाती है. Acenta वेरिएंट्स की कीमत ₹ 7,14,000 से शुरू होकर ₹ 9,79,000 तक जाती है|

thetrendingbharat.com

Thetrendingbharat बेहतरीन ख़बरों का स्त्रोत है। हमारी वेबसाइट का मकसद सभी को रियल टाइम न्यूज़ प्रोवाइड कराना है। भारत की सभी सभी खबरों पर फोकस बनाए रखना ध्येय है। देश विदेश की ख़बरों से भरी यह वेबसाइट आपको मनोरंजन की ख़बरें भी देती रहती है। ऑटोमोबाइल और गैजेट से जुडी हर पल की अपडेट आपको मिलती रहती है। इसके साथ ही आपको सभी राज्य की सरकारी योजना की जानकारी भी यहाँ देखने मिल जाती है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment