बाजार में एक से बढ़कर एक नई स्पोर्टी लुक वाली बाइक्स लॉन्च हो रही हैं। ऐसे में Hero भी अपनी शानदार Hero Hunk बाइक को मार्केट में लांच कर सकती है। इस बाइक में एडवांस फीचर्स के साथ पॉवरफुल इंजन शामिल किया जा सकता है। आइये जानते है इस बाइक के बारे में विस्तार से।
यह भी पढ़े :- 5G दुनिया का बेताज बादशाह बनेंगा Vivo का यह 5G स्मार्टफोन, 200MP फोटू क्वालिटी के सतह मिलेंगी धाकड़ बैटरी
Hero Hunk बाइक एडवांस फीचर्स
Hero Hunk बाइक में काफी अपडेटेड फीचर्स मिल सकते है। जिसमे नेविगेशन, राइडिंग मोड, मोबाइल कनेक्टिविटी, डिजिटल के साथ डुअल चैनल ABS, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, इंजन ऑफ ऑन बटन जैसे कई सारे एडवांस फीचर्स शामिल किये जा सकते है।
यह भी पढ़े :- 25km माइलेज के साथ मार्केट में तांडव मचा रही Maruti की धांसू SUV, धाकड़ फीचर्स बना रहे दीवाना
Hero Hunk बाइक शक्तिशाली इंजन और माइलेज
Hero Hunk बाइक में 149CC का BS6 इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 8500 आरपीएम पर 15BHP की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा। यह इंजन एयर कूल्ड सिस्टम पर काम करेगा। माइलेज की बात करे तो Hero Hunk बाइक में 60 से 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल सकता है।
Hero Hunk की क्या होगी कीमत
Hero Hunk बाइक की भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम कीमत ₹99000 हो सकती है। भारतीय बाजार में Hero Hunk बाइक का मुकाबला TVS Apache और Pulsar N160 से देखने को मिल सकता है।