MP Barish : प्रदेश में बदलेंगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में होंगी तेज बारिश। मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री के साथ ही लगातार बारिश का दौर जारी है। इस समय प्रदेश में दो मजबूत तूफान प्रणाली सक्रिय हैं, जिसके चलते पूरे मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में भी मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रहने वाला है। यही वजह है कि आज मौसम विभाग ने दर्जनभर से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
गुरुवार को भी कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है। इन जिलों में विदिशा, रायसेन, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले शामिल हैं। यहां आज भारी बारिश देखने को मिल सकती है।
मौसम हो चुका है सक्रिय
अभी मानसून मध्य प्रदेश के सभी जिलों में सक्रिय हो चुका है। कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 15 दिनों तक मध्य प्रदेश में मानसून अपने चरम पर रहेगा और लगभग सभी जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़िए – Mukhyamantri Meri Ladli Behan Yojana के तहत महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रूपये, जल्द करे आवेदन
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, पन्ना, मंडला, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर कला, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर जिलों के लिए बारिश अलर्ट जारी किया है।