Mausam Vibhag : प्रदेश में आने वाले 4 दिन में होंगी बारिश, इन जिलों में बारिश का अलर्ट। मध्य प्रदेश में मानसून प्रणाली कमजोर पड़ गई है। हालांकि अगले चार दिनों तक प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना है। आज 8 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं कुछ जगहों पर गरज और बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़िए – Recharge Plan : BSNL का 1 साल का रिचार्ज प्लान है बेहद ही सस्ता, मिलते है बहुत से फायदे
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कुछ स्थानों पर अच्छी बारिश हुई थी, लेकिन महाराष्ट्र में बने ट्रफ कमजोर पड़ने के कारण अब बारिश की संभावना कम है. बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती दबाव क्षेत्र से 14-15 जुलाई के बीच अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. हालांकि फिलहाल अलग-अलग जगहों पर बनने वाले मौसम प्रणाली के असर से विभिन्न स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है.
यह भी पढ़िए – कम कीमत में शानदार माइलेज वाली Bajaj ने पेश की CNG बाइक, फीचर्स भी है कमाल
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार यानि आज रीवा, सागर, जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में मध्यम बारिश हो सकती है. बाकी क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं लोकल सिस्टम के कारण शिवपुरी, अशोकनगर, पन्ना, सतना, मैहर, सागर और बैतूल में तेज बारिश की संभावना है. भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर सहित अन्य जिलों में कुछ देर के लिए धूप, छाया और हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी रहने वाला है.