Mausam Vibhag : मौसम विभाग के अनुसार इन ज़िलों में होंगी गरज चमक के साथ बारिश, इन जिलों में येलो अलर्ट। भारतीय मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 27 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. इनमें से 6 जिलों में बहुत तेज बारिश और 21 जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है. गौरतललब बात यह है कि मानसून के बादल पूरे मध्य प्रदेश के आसमान में छाए हुए हैं और ज्यादातर इलाकों में बारिश हो रही है.
मौसम विभाग भोपाल के अनुसार, आगर मालवा, गुना, शिवपुरी, भिंड, मुरैना और श्योपुर जिलों में कई जगहों पर बहुत तेज बारिश होने की संभावना है. इन इलाकों में लगभग 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलेगी और 204 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है. ऐसी स्थिति में कई क्षेत्रों में बाढ़ आ सकती है. नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ सकता है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसका मतलब है कि सावधानी बरतें और आसमान में घने बादल दिखाई दें तो सबसे पहले खुद को सुरक्षित करें.
इन जिलों के लिए येलो अलर्ट
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि उपग्रह से मिली जानकारी के आधार पर भोपाल, सीहोर, राजगढ़, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया, सिवनी, मंडला, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, पंधुर्ना जिलों में कई जगहों पर भारी बारिश होगी. 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली आंधी के साथ 115 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है. इससे बारिश के दौरान जनजीवन अस्त व्यस्त हो सकता है. नदियां और नाले पानी से भर जाएंगे. निचले इलाकों में बाढ़ आ सकती है.
यह भी पढ़िए – Recharge Plan : Airtel और jio से कई गुना सस्ते है BSNL के रिचार्ज प्लान, पैसों की होंगी काफी बचत
इन जिलों में गरज चमक के साथ बारिश
मध्यप्रदेश के विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, इंदौर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, पन्ना, दमोह, मैहर जिले में गरज चमक के साथ बारिश देखने मिल सकती है।