देश की पसंदीदा कार निर्माता कंपनी मारुति ने बाजार में नई अपडेटेड Maruti Ertiga कार लॉन्च कर दी है। मारुती सुजुकी अर्टिगा एक बहुत ही लोकप्रिय और बेहतरीन मल्टी-पर्पस व्हीकल (MPV) है, जो खासतौर पर परिवारों और बड़े ग्रुप के लिए आदर्श है। यह कार अपनी विशालता, आरामदायक इंटीरियर्स, और बेहतर ईंधन दक्षता के लिए जानी जाती है। यह आपके लिए बेस्ट विकल्प बन सकती है। आइये जानते है इस कार के बारे में।
यह भी पढ़े :- 300MP कैमरे से iPhone का कचुम्बर बना देंगा Samsung का शानदार स्मार्टफोन, दमदार बैटरी के साथ देखे कीमत
Maruti Suzuki Ertiga MPV अमेजिंग फीचर्स
फीचर्स की बात की जाये तो मारुति Ertiga की 7-सीटर कार में आपको 7-9 इंच टचस्क्रीन यूनिट की जगह 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जो वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार, कार ट्रैकिंग, टो अवे अलर्ट और ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, ओवर स्पीडिंग अलर्ट और रिमोट फंक्शन के साथ आएगा। इस में आपको फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक के साथ-साथ 360-डिग्री कैमरा भी दिया जाएगा।
यह भी पढ़े :- Ertiga को चारो खाने चित्त कर देंगी Toyota की नई 7 seater, ज्यादा माइलेज और लल्लनटॉप फीचर्स कीमत भी इतनी
Maruti Suzuki Ertiga MPV दमदार इंजन
इंजन की बात की जाये तो मारुति Ertiga की 7-सीटर कार में 1462 सीसी क्षमता वाला 4-सिलेंडर इंजन मिलेगा जो BS6 उत्सर्जन मानक के अनुरूप होगा। इसके साथ ही Ertiga कार में 45 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया जाएगा।
Maruti Suzuki Ertiga MPV माइलेज
माइलेज की बात की जाये तो मारुति Ertiga की 7-सीटर कार में K15 पेट्रोल इंजन में प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी दी जाएगी। कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वर्जन 20.51 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगा। वहीं CNG वर्जन भी 26.11 किमी/किग्रा का माइलेज देने में सफल होगा।
Maruti Suzuki Ertiga MPV कीमत
कीमत की बात की जाये तो मारुति Ertiga 7-सीटर कार की बाजार में लगभग 8.41 लाख रुपये बताई जा रही है।