33kmpl माइलेज वाली Maruti की इस लक्ज़री कार की शोरूम में हुई एंट्री, डैशिंग लुक के साथ में फीचर्स भी है No. 1

By
On:
Follow Us

33kmpl माइलेज वाली Maruti की इस लक्ज़री कार की शोरूम में हुई एंट्री, डैशिंग लुक के साथ में फीचर्स भी है No. 1. कुछ ही दिन पहले Maruti ने अपनी शानदार कार Maruti Suzuki Dzire CNG को पेश किया है। कंपनी ने इस कार को दो वेरिएंट में पेश किया है। यह कार डीलरशिप पर पहुंच चुकी है तो चलिए जानते है इस कार के बारे में

Maruti Suzuki Dzire CNG कार का इंजन

Maruti Suzuki Dzire CNG कार में आपको शानदार इंजन देखने मिल जाता है। इसमें आपको 1.2 लीटर K12N डुअल जेट इंजन देखने मिल जाता है। CNG ऑप्शन में यह इंजन 76.4bhp की पॉवर और 98.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार CNG के साथ में 33kmpl का शानदार माइलेज देती है।

यह भी पढ़िए – यह छोटा सा फल किसानो की बना देंगा लाखो का मालिक, खेती कर होगी ताबड़तोड़ कमाई, जाने इसका नाम

Maruti Suzuki Dzire CNG के नए फीचर्स

Maruti Suzuki Dzire CNG कार के फीचर्स में आपको LED लाइट, टेललाइट, डिजिटल मीटर, एयर बेग, वायरलेस चार्जर, इंफोटेंमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्मार्ट KEY, USB पोर्ट, AC, अलॉय व्हील्स जैसे काफी सारे नए फीचर्स को इस कार में शामिल किया गया है। इन शानदार फीचर्स से यह कार सब को खूब पसंद आने वाली है।

यह भी पढ़िए – 50MP सेल्फी कैमरे के साथ लांच हुआ Vivo का शानदार स्मार्टफोन, दमदार बैटरी वो भी कम कीमत में

Maruti Suzuki Dzire CNG की कीमत

Maruti Suzuki Dzire CNG की कीमत की बात करे तो इस कार के CNG VXI वेरिएंट की कीमत 8.74 लाख रूपये है। वही ज़क्सई वेरिएंट की कीमत 9.84 लाख रूपये है। इस कार का सीधा मुकाबला आपको TATA Altroz से देखने मिल जाता है।

खास खबरे

thetrendingbharat.com

Thetrendingbharat बेहतरीन ख़बरों का स्त्रोत है। हमारी वेबसाइट का मकसद सभी को रियल टाइम न्यूज़ प्रोवाइड कराना है। भारत की सभी सभी खबरों पर फोकस बनाए रखना ध्येय है। देश विदेश की ख़बरों से भरी यह वेबसाइट आपको मनोरंजन की ख़बरें भी देती रहती है। ऑटोमोबाइल और गैजेट से जुडी हर पल की अपडेट आपको मिलती रहती है। इसके साथ ही आपको सभी राज्य की सरकारी योजना की जानकारी भी यहाँ देखने मिल जाती है।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment