मार्केट में तबाही मचा देंगी Triumph की डेसिंग लुक वाली नई बाइक,धासु इंजन के साथ जानिए दमदार माइलेज के बारे में। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Triumph Daytona 660 की नई बाइक को मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। जिसको इसी साल 29 अगस्त में पेश किया था। इस स्टाइलिश बाइक में आपको तीन राइड मोड्स – रेन, रोड, और स्पोर्ट मिलते है। आइये जानते है इस बाइक के बारे में विस्तार से ,
ये भी पढ़िए –Jawa को उसकी औकात दिखा देंगी Royal Enfield की नई बाइक,कम कीमत में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स और शक्तिशाली इंजन
Triumph Daytona 660 का धासु इंजन
अगर हम बात करे इस नई बाइक में मिलने वाले धासु इंजन के बारे में तो इसमें 660cc का इनलाइन-ट्रिपल इंजन दिया गया है, जो 11,250rpm पर 95bhp की पावर और 8,250rpm पर 69Nm का टॉर्क जनरेट करता है। और इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है। साथ ही इस कार में 40 Kmpl का दमदार माइलेज भी मिलता है।
Triumph Daytona 660 का डेसिंग लुक
इस नई बाइक के डेसिंग लुक बारे में जानकारी दे तो इसमें आपको ट्विन LED हेडलाइट्स और ऊपर की ओर उठा हुआ टेल सेक्शन शामिल है, जो इसे एक अट्रैक्टिव लुक देता है। और बाइक के बॉडीवर्क के नीचे एक ट्यूबलर स्टील पेरीमीटर फ्रेम है, जिसे 41mm Showa SFF-BP USD फोर्क और प्रीलोड एडजस्टमेंट के साथ Showa मोनोशॉक द्वारा सपोर्ट किया जाता है।
ये भी पढ़िए –Pulsar की दुनिया उजाड़ देंगी Yamaha की नई बाइक,अमेज़िंग फीचर्स के साथ मिलेंगा तगड़ा इंजन और देखे कीमत
Triumph Daytona 660 की कीमत जानिए
इस नई बाइक की कीमत के बारे में बात करे तो Triumph Daytona 660 की शुरुवाती कीमत लगभग 9.25 लाख रुपये एक्सशोरूम में है।