Mahindra Thar Roxx: Mahindra Thar ने अपनी 5 Door Mahindra Thar Roxx 4×4 को मार्केट में लांच कर दिया है | Mahindra Thar Roxx 4×4 को डीजल इंजन के साथ मार्केट में पेश किया है | ये कार आपको मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन में मिलेगी आइये जानते है Mahindra Thar Roxx 4×4 के बारे में अधिक जानकारी
Mahindra Thar Roxx 4×4 इंजन के बारे में
Mahindra Thar Roxx 4×4 में बेहद पावरफुल इंजन देखने को मिलता है इसमें 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन दिया है. इस एसयूवी के 4×4 मैनुअल वेरिएंट में ऑयल बर्नर 150bhp की पावर और 330Nm टॉर्क जेनरेट करता है|
Mahindra Thar Roxx 4×4 में मिलते है धाकड़ फीचर्स
Mahindra Thar Roxx 4×4 में आपको बेहद रापचिक फीचर्स मिलते है जिसमे आपको Zip और Zoom मोड मिलते है | साथ ही इस कार में क्रॉलस्मार्ट फीचर्स दिया गया है जो चालक के एक्सीलेटर पेडल पर बिना पैर रखे कार की कम स्पीड को बनाए रखता है | इस गाड़ी के डिस्प्ले पर एडवेंचर स्टैटिस्टिक्स भी मिलता है जो एसयूवी की ऑफ-रोड परफॉर्मेंस दिखाता है|
जानिए Mahindra Thar Roxx 4×4 की कब शुरू होगी डिलीवरी
अभी Mahindra Thar Roxx 4×4 की डिलीवरी शुरू नहीं हुई है प्राप्त जानकारी के अनुसार दशहरा के दूसरे दिन इस कार की डिलीवरी शुरू होगी |
Mahindra Thar Roxx 4×4 की कीमत के बारे में
Mahindra Thar Roxx 4×4 की कीमत के बारे में बात करे तो इस कार के 4×4 मॉडल की कीमत 18.79 लाख रुपये से शुरू होती है | वही इस कार के टॉप वैरियंट की कीमत 22.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है|