MP Barish News : मध्यप्रदेश में बारिश का रेड अलर्ट हुआ जारी, देखे कब तक होंगी तेज बारिश। मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश और आसपास के मध्य प्रदेश में एक गहरा निम्न दबाव क्षेत्र बन गया है। इसके साथ ही मानसून ट्रफ भी मध्य प्रदेश से होकर गुजर रहा है। इस कारण से रविवार को ग्वालियर, चंबल, सागर, जबलपुर, भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभागों के जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़िए – आंगनवाड़ी भर्ती 2024 : आंगनवाड़ी में सहायिका के पदों पर निकली है भर्ती, जल्द करे आवेदन
इंदौर और उज्जैन में होंगी तेज बारिश
इंदौर और उज्जैन संभागों के जिलों में तीन दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, वर्तमान में दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश और आसपास के उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश में एक गहरा निम्न दबाव क्षेत्र बना हुआ है। इंदौर और उज्जैन संभागों के जिलों में तीन दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।
मानसून की एक बार फिर एंट्री
मानसून ट्रफ वर्तमान में जैसलमेर, कोटा, खजुराहो, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से लेकर रांची, कोंटाई होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है। बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी हिस्से में एक चक्रवात बना हुआ है।
अरब सागर में महाराष्ट्र तट पर बना निम्न दबाव क्षेत्र कमजोर हो गया है और हवा के ऊपरी हिस्से में चक्रवात के रूप में बन गया है। महाराष्ट्र से केरल तक एक अपतटीय ट्रफ बना हुआ है। इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर और इससे सटे पाकिस्तान में एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है।
एक बार फिर शुरू होंगी तेज बारिश
मध्य प्रदेश में गहरे निम्न दबाव क्षेत्र और मानसून ट्रफ की मौजूदगी के कारण पूरे राज्य में भारी बारिश की संभावना है। विशेषकर रविवार को ग्वालियर, चंबल, सागर, जबलपुर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़िए – Kheti News : किसान भाई धान की जगह इस फसल की खेती कर कमा सकते है तगड़ा मुनाफा, मार्केट में है इसकी काफी ज्यादा डिमांड
अब तक बारिश का सिलसिला
शनिवार को सुबह 8:30 से शाम 5:30 बजे तक उमरिया में 44 मिमी, रायसेन में 29 मिमी, रीवा में 25 मिमी, उज्जैन, जबलपुर और सागर में 24 मिमी, टीकमगढ़ में 23 मिमी, ग्वालियर में 22 मिमी, सिधी में 19 मिमी, रतलाम में 17 मिमी, शिवपुरी और सतना में 10 मिमी, दमोह में 8 मिमी, भोपाल, खजुराहो और छिंदवाड़ा में 7 मिमी, नर्मदापुरम, गुना और नौगांव में 5 मिमी, मंडला में 1 मिमी और धार और इंदौर में 0.3 मिमी बारिश हुई।