मध्य प्रदेश सरकार रक्षाबंधन के पावन अवसर पर लाडली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को एक बड़ा तोहफा देने जा रही है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऐलान किया है कि रक्षाबंधन पर सरकार लाडली बहना योजना के तहत हर महीने दी जाने वाली 1250 रुपये की राशि के अलावा महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में 250 रुपये अतिरिक्त जमा करेगी. मुख्यमंत्री ने ये भी बताया है कि ये राशि लाडली बहना योजना के तहत हर लाभार्थी को मिलने वाली 1250 रुपये प्रति माह की राशि के अतिरिक्त होगी.
यह भी पढ़िए – पेट्रोल और डीज़ल से छुटकारा दिलाने आ गया पानी से चलने वाला Scooter, ड्राइविंग लाइसेंस की भी नहीं पड़ेगी जरुरत
इस घोषणा से प्रदेश की लाखों लाडली बहनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. रक्षाबंधन के त्योहार पर यह अतिरिक्त राशि बहनों के लिए खास तोहफे जैसी है. उम्मीद की जाती है कि इस राशि से बहनें अपनी जरूरतों को पूरा कर पाएंगी और उनका आर्थिक सशक्तिकरण होगा.
इस तारीख को आ सकती है 15वीं क़िस्त
सरकार ने लाड़ली बहना योजना के तहत अब तक 14 क़िस्त महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की जा चुकी है। जल्द ही सरकार 15वीं क़िस्त भी महिलाओं के खाते में ट्रांसफर करेंगी। सरकार 1 अगस्त से 10 अगस्त के बीच में महिलाओं के खाते में राशि ट्रांसफर करेंगी। जल्द ही इसकी क़िस्त की तारीख को घोषणा हो जायेंगी।
यह भी पढ़िए – Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट किया पेश, जानिए क्या सस्ता और क्या महॅगा हुआ पूरी जानकरी
ऐसे करे लाड़ली बहाना योजना का स्टेटस
अगर आप लाड़ली बहना योजना की राशि का स्टेटस चेक करना चाहता है तो आपको कही जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे बैठे इसका स्टेटस चेक कर सकते है इसके लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होंगा। जहाँ आपको सम्पूर्ण जानकारी मिल जायेंगी।