Kheti News : किसान भाई धान की जगह इस फसल की खेती कर कमा सकते है तगड़ा मुनाफा, मार्केट में है इसकी काफी ज्यादा डिमांड

By
On:
Follow Us

Kheti News : किसान भाई धान की जगह इस फसल की खेती कर कमा सकते है तगड़ा मुनाफा, मार्केट में है इसकी काफी ज्यादा डिमांड। धान की तुलना में मोटे अनाज स्वास्थ्य के लिए ज्यादा फायदेमंद होते हैं. कृषि वैज्ञानिक डॉ. अखिलेश शाह का कहना है कि रागी की खेती करके किसान पांच गुना तक मुनाफा कमा सकते हैं. रागी में पोषक तत्वों की भरपूर मात्रा होती है जो सेहत के लिए भी बहुत लाभदायक है.

अगर आप ऑनलाइन विक्रेय प्लेटफॉर्म पर रागी देखेंगे तो एक किलो रागी की कीमत 250 से 300 रुपये तक मिलती है. इसकी खेती करके किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

यह भी पढ़िए – Mirzapur 3: मिर्जापुर का भौकाल भरा सीजन फ्री में देखना चाहते हो, ये प्लान है आपके लिए खास

ऐसे करे रागी की खेती

रागी की खेती करने के लिए सबसे पहले खेत को अच्छी तरह तैयार करें. इसके बाद अच्छा बीज चुनें और फिर छिड़काव विधि या हल के पीछे डालकर 6 किलो बीज प्रति एकड़ के हिसाब से बोएं.

पैदावार बढ़ाने के लिए धान की तरह रोपाई विधि से भी इसकी खेती की जा सकती है. इससे उत्पादन भी बढ़ता है. रागी की एक फसल उगाने में करीब 10 हजार रुपये का खर्च आता है. वहीं, मुनाफा 50 हजार रुपये तक हो सकता है. एक एकड़ में इसकी पैदावार 8 से 10 क्विंटल तक होती है. इसकी खेती में 130 दिन का समय लगता है.

खेत तैयार करने के लिए सबसे पहले दो बार अच्छी तरह से जुताई करें. इसके बाद, पाट लगाकर खेत को समतल कर लें. साथ ही, बीज को छिड़ककर या हल के पीछे डालकर खेत में फैला दें.

यह भी पढ़िए – Jio, Airtel और VI का सिम चालू रखने के लिए सबसे कम दाम वाले प्लान, जानिए आपके लिए सबसे अच्छे प्लान

इसके लिए रासायनिक खाद के रूप में प्रति हेक्टेयर 40 किलो नाइट्रोजन, 30 किलो फास्फोरस और 20 किलो पोटाश डालें. इससे उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलती है.

thetrendingbharat.com

Thetrendingbharat बेहतरीन ख़बरों का स्त्रोत है। हमारी वेबसाइट का मकसद सभी को रियल टाइम न्यूज़ प्रोवाइड कराना है। भारत की सभी सभी खबरों पर फोकस बनाए रखना ध्येय है। देश विदेश की ख़बरों से भरी यह वेबसाइट आपको मनोरंजन की ख़बरें भी देती रहती है। ऑटोमोबाइल और गैजेट से जुडी हर पल की अपडेट आपको मिलती रहती है। इसके साथ ही आपको सभी राज्य की सरकारी योजना की जानकारी भी यहाँ देखने मिल जाती है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment