Kiaa को उसकी औकात दिखा देंगी Skoda की नई इलेक्ट्रिक कार ,कम कीमत में मिलेगी पॉवरफुल बैटरी। मार्केट में इलेक्ट्रिक कार तो एक से बढ़कर एक है। पर इस साल 2024 में नई एसयूवी इलेक्ट्रिक कार को पेश कर दिया है ,जो बहुत ही स्टाइलिश और दमदार लुक वाली है। आइये जानते है इस कार के बारे में विस्तार से ,
ये भी पढ़िए –ऑटोसेक्टर में कहर मचा रही है Maruti की शानदार कार, दमदार इंजन के साथ मिलता है शक्तिशाली इंजन
Skoda Enyaq के झक्कास फीचर्स
Skoda Enyaq की इस नई इलेक्ट्रिक कार के झक्कास फीचर्स के बारे में बात करे तो इसमें आपको 13-इंच का टचस्क्रीन इंफ़ोटेनमेंट, पैनोरमिक सनरूफ़, मसाज फ़ंक्शन के साथ पावर्ड ड्राइवर सीट, हीटेड फ़्रंट ,9 एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे कई आधुनिक फीचर्स शामिल किये गए है।
Skoda Enyaq की पॉवरफुल बैटरी
इस नई इलेक्ट्रिक बाइक में मिलने वाली बैटरी के बारे में आपको जानकारी दे तो कम्पनी के मुताबिक इसमें आपको 77 kWh की बैटरी मिलने वाली है। जो एक बार चार्ज करने पर 500 किमी तक की दूरी तय करती है। और साथ ही इसके फास्ट चार्जर की मदद से महज 28 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।
ये भी पढ़िए –200 km की धाकड़ रेंज देने वाली Raptee HV T30 की नई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च हुई और मिलेंगी 8 साल की बैटरी वारंटी
Skoda Enyaq की कीमत
Skoda Enyaq की इलेक्ट्रिक कार की कीमत के बारे में बात करे तो इसकी शुरुवाती कीमत लगभग 65 लाख रूपये एक्स शोरूम में हो सकती है।