Toll Tax Free: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान 20 km तक नहीं देना होगा टोल टैक्स, जानिए पूरी खबर

By
On:
Follow Us

Toll Tax Free: अगर आप के पास भी है कार तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी यदि आप रोजाना एक्‍सप्रेस-वे और हाइवे पर चलते है तो आपको एक सिस्टम के वजह से टोल टैक्स नहीं देना होगा यह सुव‍िधा टैक्‍सी नंबर वाले वाहनों के ल‍िए नहीं होगी, बल्‍क‍ि यह सुव‍िधा केवल प्राइवेट व्‍हीकल वालों को म‍िलेगी | यदि आपके गाड़ी में ग्‍लोबल नेव‍िगेशन सैटेलाइट स‍िस्‍टम (GNSS) लगा है और वह काम करना चाहिए तो आपको किसी भी प्रकार का टोल टैक्स नहीं लगेगा |

ये भी पढ़िए –मार्केट में आतंक मचा देंगी Hero की दमदार इंजन और धाकड़ फीचर्स वाली नई बाइक और जानिए कीमत

फास्टैग में भी इस तकनीक को यूज कर सकेंगे

टोल टैक्स को जीएनएसएस नामक तकनीक से वसूला जायेगा | जीएनएसएस सिस्टम एक सेटेलाइट सिस्टम हैं जो गाड़ी की लोकेशन से जुड़ी जानकारी देता है| यह नई तकनीक फ़ास्ट टैग के साथ काम करेगी | यदि आपके कार में फास्टटैग है तब भी आप इस सिस्टम का उपयोग कर सकते है | सड़क पर‍िवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया क‍ि उन्होंने नया तरीका निकाला है, जिससे टोल प्लाजा पर गाड़ियों को रुकने की जरूरत कम पड़े.

20 kmpl तक की दुरी तय करने पर नहीं देना होगा टोल टैक्स

जीएनएसएस एक सेटेलाइट सिस्टम है जो गाड़ी की लोकेशन देता है इस सिस्टम से आपको टोल टैक्स पर ज्यादा इंतजार भी नहीं करना होगा |यद‍ि कोई कार रोजाना 20 किमी तक हाइवे या एक्सप्रेसवे पर चलती है तो उससे क‍िसी तरह का टैक्स नहीं लिया जाएगा. लेकिन वहीं गाड़ी यद‍ि 20 किमी से ज्‍यादा चलती है तो उससे टोल लिया जाएगा.

thetrendingbharat.com

Thetrendingbharat बेहतरीन ख़बरों का स्त्रोत है। हमारी वेबसाइट का मकसद सभी को रियल टाइम न्यूज़ प्रोवाइड कराना है। भारत की सभी सभी खबरों पर फोकस बनाए रखना ध्येय है। देश विदेश की ख़बरों से भरी यह वेबसाइट आपको मनोरंजन की ख़बरें भी देती रहती है। ऑटोमोबाइल और गैजेट से जुडी हर पल की अपडेट आपको मिलती रहती है। इसके साथ ही आपको सभी राज्य की सरकारी योजना की जानकारी भी यहाँ देखने मिल जाती है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment