Kawasaki को मार्केट से छू-मंतर कर देंगी Brixton की नई बाइक,झन्नाट इंजन के साथ जानिए लाजवाब फीचर्स के बारे में। देश में स्टाइलिश और डेसिंग बाइक की बढ़ती डिमांड को देखकर Brixton Motorcycles की नई बाइक को मार्केट में जल्द पेश करने वाले है। कम्पनी के मुताबिक इस बाइक को साल 2024 के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। आइये जानते है इस नई बाइक के बारे में विस्तार से ,
ये भी पढ़िए –राइडरों को पहली नजर में अपना दीवाना बना देंगी Triumph की नई बाइक,कम कीमत में मिलेंगे पॉवरफुल इंजन
Brixton Motorcycles के झन्नाट इंजन
Brixton Motorcycles की इस नई बाइक के झन्नाट इंजन के बारे में बात करे तो रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 486cc ट्विन-सिलेंडर इंजन है। जो 8,500 rpm पर 47 bhp की अधिकतम पॉवर और 6,750 rpm पर 43 Nm का ट्रार्क जनरेट करता है। और इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। और साथ ही 36 kmpl का शानदार माइलेज भी मिलता है।
Brixton Motorcycles के लाजवाब फीचर्स
Brixton Motorcycles की नई बाइक में आपको आधुनिक और नए टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स मिल सकते है। जिसमे रफ़्तार मीटर , डिजिटल टैकोमीटर ,डिजिटल ओडोमीटर ,डिजिटल सफर की दूरी मापने वाला यंत्र ,डिजिटल राइडिंग , मोड्स स्पोर्ट्स ,ट्रैक्शन कंट्रोल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे कई जबरदस्त फीचर्स शामिल किये जा सकते है।
ये भी पढ़िए –Yamaha की दुनिया हिला देंगी TVS की जहरीली लुक वाली नई बाइक,कीमत के साथ जानिए तगड़े इंजन के बारे में
Brixton Motorcycles की अनुमानित कीमत
इस नई बाइक की कीमत को लेकर कोई खास जानकारी नहीं मिली है अगर आप मिडिया रिपोर्ट की माने तो Brixton Motorcycles की अनुमानित कीमत लगभग 11 लाख रूपये तक हो सकती है।