IPL 2025 के नए नियम: नो-बॉल और वाइड के फैसले में होगा बड़ा बदलाव, गेंदबाजों को मिलेगा यह बड़ा फायदा

By
On:
Follow Us

IPL 2025 के नए नियम: नो-बॉल और वाइड के फैसले में होगा बड़ा बदलाव, गेंदबाजों को मिलेगा यह बड़ा फायदा। IPL 2025 में क्रिकेट के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। अब नो-बॉल और वाइड के फैसले को लेकर नई तकनीक जोड़ी जाएगी, ताकि किसी भी तरह की गलतफहमी न हो और किसी भी टीम को नुकसान न पहुंचे।

IPL 2025 के नए नियम

यह भी पढ़े- Betul Mandi Bhav Today: यहाँ देखे 21 मार्च 2025 के ताजा मंडी भाव और आवक स्थिति

IPL 2025 में अब गेंदबाज को 2 से ज्यादा शॉर्ट बॉल डालने पर नो-बॉल घोषित किया जाएगा। बता दें कि IPL 2024 में एक नई तकनीक जोड़ी गई थी, जिसमें अगर गेंद बल्लेबाज की कमर की ऊंचाई को पार कर जाती थी तो उसे नो-बॉल करार दिया जाता था। अब इस तकनीक को और बेहतर बनाने के लिए IPL 2025 में एक और तकनीक जोड़ी जा रही है।

नई तकनीक से होगा सटीक फैसला

‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के अनुसार, इस नई तकनीक के तहत हर बल्लेबाज को क्रीज के अंदर खड़ा कर उसकी कमर की ऊंचाई, कंधे की ऊंचाई और सिर की ऊंचाई का डाटा लिया जाएगा। इसके बाद यह डाटा सिस्टम में अपलोड किया जाएगा, जिससे ‘हॉक-आई’ (Hawk-Eye) ऑपरेटर इस जानकारी का इस्तेमाल कर सकेगा। हॉक-आई ऑपरेटर तीसरे अंपायर के साथ रहेगा, ताकि कमर की ऊंचाई वाली फुल टॉस गेंद, बाउंसर, नो-बॉल और वाइड का सटीक फैसला लिया जा सके। IPL 2025 में हर खिलाड़ी का डाटा लिया जाएगा ताकि जरूरत पड़ने पर उसका उपयोग किया जा सके।

क्या अब गेंद पर लार (Saliva) का इस्तेमाल होगा?

यह भी पढ़े- Betul Mandi Bhav Today: यहाँ देखे 20 मार्च 2025 के ताजा मंडी भाव और आवक स्थिति

BCCI ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए गेंद पर लार (Saliva) लगाने की अनुमति दे दी है। गौरतलब है कि कोविड-19 के कारण BCCI ने इस नियम पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद खिलाड़ियों को केवल पसीने का उपयोग करने की अनुमति थी। लेकिन अब IPL 2025 में खिलाड़ी गेंद पर लार का उपयोग कर सकेंगे। दरअसल, इस फैसले को लेकर मुंबई में गुरुवार को कप्तानों की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें यह निर्णय लिया गया। हालांकि, BCCI की ओर से इस पर आधिकारिक बयान आना अभी बाकी है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ICC ने इस नियम में अभी तक कोई बदलाव नहीं किया है।

thetrendingbharat.com

Thetrendingbharat बेहतरीन ख़बरों का स्त्रोत है। हमारी वेबसाइट का मकसद सभी को रियल टाइम न्यूज़ प्रोवाइड कराना है। भारत की सभी सभी खबरों पर फोकस बनाए रखना ध्येय है। देश विदेश की ख़बरों से भरी यह वेबसाइट आपको मनोरंजन की ख़बरें भी देती रहती है। ऑटोमोबाइल और गैजेट से जुडी हर पल की अपडेट आपको मिलती रहती है। इसके साथ ही आपको सभी राज्य की सरकारी योजना की जानकारी भी यहाँ देखने मिल जाती है।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment