भारत में जल्द लांच होगा Infinix Zero Flip स्मार्टफोन, शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ मिलेंगे लाजवाब फीचर्स

By
On:
Follow Us

Infinix Zero Flip: भारतीय मार्केट में जल्द लांच होगा Infinix Zero Flip स्मार्टफोन इस स्मार्टफोन में 3.64 इंच का आउटर डिस्प्ले देखने को मिलेगा| साथ ही शानदार फोटो क्लिक करने के लिए 50 MP का कैमरा दिया गया है | आइये जानते है Infinix Zero Flip के बारे में

ये भी पढ़िए –Central Bank of India Recruitment: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी करने का सुनहरा मौका, सैलरी भी 40 हजार रुपये

Infinix Zero Flip डिस्प्ले और प्रोसेसर

Infinix Zero Flip डिस्प्ले की बात करे तो 6.9-इंच का FHD+ LTPO एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है | साथ ही MediaTek Dimensity 8020 का तगड़ा प्रोसेसर दिया है |

Infinix Zero Flip कैमरा और बैटरी

Infinix Zero Flip में सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 50 MP का कैमरा दिया गया है | साथ ही 50MP का Samsung GN5 प्राइमरी और 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है।और बैटरी पावर की बात करे तो 4,720mAh की पावरफुल बैटरी दी गयी है | 70W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जायेगा |

Infinix Zero Flip की कीमत के बारे में

Infinix Zero Flip कीमत के बारे में तो भारत में अभी इसकी कीमत की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है | पर अनुमान लगाया जा रहा है की इस स्मार्टफोन को कीमत करीब 50,100 रुपये है |

thetrendingbharat.com

Thetrendingbharat बेहतरीन ख़बरों का स्त्रोत है। हमारी वेबसाइट का मकसद सभी को रियल टाइम न्यूज़ प्रोवाइड कराना है। भारत की सभी सभी खबरों पर फोकस बनाए रखना ध्येय है। देश विदेश की ख़बरों से भरी यह वेबसाइट आपको मनोरंजन की ख़बरें भी देती रहती है। ऑटोमोबाइल और गैजेट से जुडी हर पल की अपडेट आपको मिलती रहती है। इसके साथ ही आपको सभी राज्य की सरकारी योजना की जानकारी भी यहाँ देखने मिल जाती है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment