Infinix Zero Flip: भारतीय मार्केट में जल्द लांच होगा Infinix Zero Flip स्मार्टफोन इस स्मार्टफोन में 3.64 इंच का आउटर डिस्प्ले देखने को मिलेगा| साथ ही शानदार फोटो क्लिक करने के लिए 50 MP का कैमरा दिया गया है | आइये जानते है Infinix Zero Flip के बारे में
Infinix Zero Flip डिस्प्ले और प्रोसेसर
Infinix Zero Flip डिस्प्ले की बात करे तो 6.9-इंच का FHD+ LTPO एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है | साथ ही MediaTek Dimensity 8020 का तगड़ा प्रोसेसर दिया है |
Infinix Zero Flip कैमरा और बैटरी
Infinix Zero Flip में सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 50 MP का कैमरा दिया गया है | साथ ही 50MP का Samsung GN5 प्राइमरी और 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है।और बैटरी पावर की बात करे तो 4,720mAh की पावरफुल बैटरी दी गयी है | 70W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जायेगा |
Infinix Zero Flip की कीमत के बारे में
Infinix Zero Flip कीमत के बारे में तो भारत में अभी इसकी कीमत की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है | पर अनुमान लगाया जा रहा है की इस स्मार्टफोन को कीमत करीब 50,100 रुपये है |