Hyundai के चीथड़े उड़ा देंगी Nissan की स्टाइलिश नई कार,कम कीमत में मिलेंगे पॉवरफुल इंजन। निसान की कम्पनी ने हाली में ही इसी साल 2024 में अपनी नई कार को मार्केट में लॉन्च किया है। जिसका नाम Nissan Altima है। और ये कार में नई ग्रिल, हेडलाइट्स और टेललाइट्स हैं जो इसे एक आधुनिक लुक देती है। आइये जानते है इस कार के बारे में विस्तार से ,
Nissan Altima का पॉवरफुल इंजन
निसान की इस नई कार के पॉवरफुल इंजन के बारे में बात करे तो इसमें दो इंजन के ऑप्शन मिलेगा। जिसमे पहला 2.5-लीटर चार-सिलेंडर इंजन है जो 188 बीचपी की पॉवर और 178 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है। वही इसमें दूसरा इंजन 3.5-लीटर V6 का इंजन है जो 260बीचपी की पॉवर और 247 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। और दोनों इंजन एक सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ आते हैं।
Nissan Altima के एडवांस फीचर्स
इस निसान की कार में मिलने वाले एडवांस फीचर्स के बारे में बात करे तो इसमें डिजिटल ऑटोमीटर ,डिजिटल टैकोमीटर ,रफ़्तार मीटर ,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,वायरलेस चार्जिंग, एक पैनोरमिक सनरूफ, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट जैसे कई दमदार फीचर्स शामिल किये गए है।
ये भी पढ़िए –Raptee T30 की नई इलेक्ट्रिक बाइक जल्द लॉन्च होगी ,जिसमे 150 किमी तक की धासु रेंज मिल सकती है
Nissan Altima की कीमत
Nissan Altima की इस नई कार की कीमत के बारे में आपको जानकारी दे तो इसकी शुरुवाती कीमत लगभग 6 लाख रूपये एक्सशोरूम में है।