हुंडई की खटिया खड़ी कर देंगी Kia की चार्मिंग लुक वाली नई कार,तगड़े फीचर्स के साथ मिलेंगे धाकड़ इंजन और देखे कीमत

By
On:
Follow Us

हुंडई की खटिया खड़ी कर देंगी Kia की चार्मिंग लुक वाली नई कार,तगड़े फीचर्स के साथ मिलेंगे धाकड़ इंजन और देखे कीमत। किआ की कम्पनी देश की फोर-विलर निर्माता कम्पनियो में से एक है ,जिसने इसी साल अपनी नई कार Kia Sonet को पेश किया है। जो बहुत ही शानदार और लाजवाब कार है। साथ ही इस नई किआ मे आपको अरोरा ब्लैक पर्ल, पेवटर ऑलिव, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, ग्रेविटी ग्रे, स्पार्कलिंग सिल्वर और इंपेरियल ब्लू जैसे कई अमेज़िंग कलर देखने को मिलेंगे। आइये जानते है इस नई किआ के बारे में विस्तार से ,

ये भी पढ़िए-Yamaha Fascino की वाट लगा देंगी Suzuki की जहरीली लुक वाली स्कूटर,शक्तिशाली इंजन के साथ मिलेंगे धासु माइलेज और देखे कीमत

Kia Sonet में मिलेंगे तगड़े फीचर्स

किआ की इस नई कार के तगड़े फीचर्स के बारे में जानकारी दे तो इसमें आपको बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर कैमरा, पार्किंग सेंसर, एयरबैग्स, एबीएस, ईएसपी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दिए गए है। इसके अलावा इस कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और 360 डिग्री कैमरा शामिल किये है।

Kia Sonet के धाकड़ इंजन

Kia Sonet की नई कार में आपको धाकड़ और मजबूत इंजन दिया गया है। इसमें अलग- अलग इंजन के ऑप्शन मिल रहे है ,जो

  • 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल एमटी – 18.83 किलोमीटर प्रति लीटर
  • 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल आईएमटी – 18.7 किलोमीटर प्रति लीटर
  • 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल डीसीटी – 19.2 किलोमीटर प्रति लीटर
  • 1.5-लीटर डीजल आईएमटी – 22.3 किलोमीटर प्रति लीटर
  • 1.5-लीटर डीजल एटी – 18.6 किलोमीटर प्रति लीटर

ये भी पढ़िए-निसान का धंधा चौपट कर देंगी Mahindra की यूनिक लुक वाली कार,कम कीमत में मिलेंगे स्मार्ट फीचर्स और धासु इंजन

Kia Sonet की कीमत जानिए

Kia Sonet की इस कार की कीमत के बारे में जानकारी दे तो इसकी कीमत लगभग  8 लाख रुपये से शुरू होती है और सोनेट टॉप मॉडल की प्राइस 15.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। और साथ ही इसमें आपको दस वेरिएंटः एचटीई, एचटीई (ओ), एचटीके, एचटीके (ओ), एचटीके प्लस, एचटीएक्स, एचटीएक्स प्लस, जीटीएक्स, जीटीएक्स प्लस, और एक्स-लाइन में उपलब्ध है।

thetrendingbharat.com

Thetrendingbharat बेहतरीन ख़बरों का स्त्रोत है। हमारी वेबसाइट का मकसद सभी को रियल टाइम न्यूज़ प्रोवाइड कराना है। भारत की सभी सभी खबरों पर फोकस बनाए रखना ध्येय है। देश विदेश की ख़बरों से भरी यह वेबसाइट आपको मनोरंजन की ख़बरें भी देती रहती है। ऑटोमोबाइल और गैजेट से जुडी हर पल की अपडेट आपको मिलती रहती है। इसके साथ ही आपको सभी राज्य की सरकारी योजना की जानकारी भी यहाँ देखने मिल जाती है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment