TVS ने मार्केट में अपना जबरदस्त स्कूटर TVS Jupiter को पेश कर दिया है। इस स्कूटर की मार्केट में काफी डिमांड देखने मिल रही है। आपको बता दे की TVS Jupiter का सीधा मुकाबला आपको Honda Activa से देखने मिल जाता है। इसमें आपको दमदार इंजन के साथ में नए शानदार कलर ऑप्शन भी देखने मिल जाते है। इस स्कूटर में फीचर्स की भी कोई कमी नहीं है तो चलिए जानते है इस स्कूटर के बारे में
यह भी पढ़िए – Bullet का जलवा कम कर देंगी नई Rajdoot बाइक, दनदनाते फीचर्स के साथ मार्केट में करेंगी जबरदस्त एंट्री
TVS Jupiter का लुक है शानदार
TVS Jupiter का लुक बहुत ही शानदार है। इस स्कूटर के शानदार लुक ने कॉलेज की लड़कियों को दीवाना बना दिया है। इसके लुक के आगे Honda Activa और Suzuki Access भी फीकी लगती है। इसमें आपको आराम से सामने सामान रखने की जगह मिल जाती है और इसकी सीट भी काफी आरामदायक है।
TVS Jupiter का इंजन
TVS Jupiter का इंजन भी काफी जबरदस्त है। इस स्कूटर में आपको 113cc का इंजन देखने मिल जाता है यह इंजन 8hp की शानदार पावर और 9.8Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वही इस स्कूटर का माइलेज भी जबरदस्त है। इसमें आपको 50kmpl का शानदार माइलेज देखने मिल जाता है।
यह भी पढ़िए – नए चार्मिंग लुक में एंट्री करेंगी रतन टाटा की दुलरुबा टाटा नैनो, शानदार रेंज के साथ मार्केट में करेंगी हुकूमत
TVS Jupiter के फीचर्स
TVS Jupiter के सीट में आपको दो हाफ फेस हेलमेट आसानी से रख सकते है। इसके साथ ही इसमें आपको डिजिटल मीटर, LED लाइट, USB पोर्ट, सिंगल चैनल ABS जैसे काफी फीचर्स आपको इस शानदार स्कूटर में देखने मिल जाते है। शानदार फीचर्स और किलर लुक से ही इस स्कूटर की काफी बिक्री हो रही है।