Hero Super Splendor: Hero की बाइक्स मार्केट में बहुत पसंद की जाती है | 125 CC के सेगमेंट में मार्केट में Hero Super Splendor बाइक आती है | इस बाइक में 60 से 65 kmpl का धासु माइलेज देखने को मिलता है | आइये जानते है Hero Super Splendor के बारे में अधिक जानकारी
ये भी पढ़िए –90 के दशक की सबसे पॉपुलर बाइक Yamaha RX100 जल्द करेगी एंट्री, दनदनाते साउंड से गूंज उठेंगे गली-मोहल्ले
Hero Super Splendor इंजन
Hero Super Splendor में आपको बेहद दमदार इंजन मिलता है | इस बाइक में 124.7cc का इंजन मिलता है यह इंजन 10.7 PS का पावर और 10.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है | यह बाइक हाइवे और शहर में जबरदस्त परफॉरमेंस देती है |
Hero Super Splendor डिज़ाइन और माइलेज
Hero Super Splendor के डिज़ाइन की बात करे इस बाइक में मॉडर्न डिज़ाइन मिलता है | साथ ही स्लीक हेडलाइट और मस्कुलर फ्यूल टैंक इसे काफी दमदार लुक देते हैं। जो इस बाइक को बेहद स्टाइलिश बनाता है | और माइलेज की बात करे Hero Super Splendor में 60 से 65 kmpl का धाकड़ माइलेज मिलता है |
Hero Super Splendor कीमत के बारे में
यदि बात करे Hero Super Splendor की कीमत के बारे में तो यह बाइक दो वैरियंट में आती है | ड्रम वैरियंट की कीमत की बात करे तो 80,848 रुपये और डिस्क वैरियंट की बात करे तो 84,748 रुपये है |