Hero की बोलती बंद कर देंगी TVS की शक्तिशाली इंजन वाली नई बाइक,स्मार्ट फीचर्स के साथ देखे कीमत

By
On:
Follow Us

Hero की बोलती बंद कर देंगी TVS की शक्तिशाली इंजन वाली नई बाइक,स्मार्ट फीचर्स के साथ देखे कीमत। अगर आप भी मार्केट में कम बजट में शानदार और स्टाइलिश बाइक को ढूंढ रहे हो तो ये बाइक आपके लिए बेस्ट हो सकती है। ये टीवीएस की बाइक को पेश कर दिया है। आइये जानते है इस बाइक के बारे में विस्तार से ,

ये भी पढ़िए –Tata का बंटा धार कर देंगी Maruti की धाकड़ फीचर्स वाली नई कार ,पॉवरफुल इंजन साथ जानिए कीमत

TVS Radeon का शक्तिशाली इंजन

टीवीएस की ये नई बाइक के शक्तिशाली इंजन के बारे में आपको जानकारी दे तो इसमें  109.7 cc के इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो 8.08 bhp की मैक्सिमम पावर और 8.7 Nm पीक टॉर्क जेनेरेट करने में सक्षम है। यह इंजन 4-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस बाइक के माइलेज की बात करे तो कंपनी दावा करती है कि यह बाइक 65 kmpl तक माइलेज देने में सक्षम है।

TVS Radeon के स्मार्ट फीचर्स

TVS Radeon की इस नई बाइक में कई नए टेक्नोलॉजी और आधुनिक फीचर्स देखने को मिलने वाले है। जिसमे आपको , एक USB चार्जिंग पोर्ट और LED DRL, साइड स्टैंड इंडिकेटर, रियल टाइम इंडीकेट माइलेज, Self start & Kick start, क्लॉक & सर्विस इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेशन जैसे कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए है। साथ ही आपकी सुरक्षा के लिए इसमें सिंक्रोनाइज़ ब्रेकिंग सिस्टम, साइड स्टैंड इंडिकेटर, अनब्रेकेबल साइड इंडिकेटर माउंटेड, फूल क्रोम मेटल एग्जॉस्ट जैसे कई सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे।

ये भी पढ़िए –ऑटोसेक्टर में चार चाँद लगाने आ गई है Toyota की धाकड़ इंजन वाली नई कार,कम कीमत में मिलेंगे स्टेंडर्ड फीचर्स और तगड़ा माइलेज

TVS Radeon की कीमत

TVS Radeon की कीमत के बारे में बात करे तो इसकी शुरुवाती कीमत लगभग 62,400 रूपये रखी गई है। वही इस बाइक में आपको DT BLUE BLACK, DT RED BLACK और BLACK जैसे कई लाजवाब कलर उपलब्ध है।

thetrendingbharat.com

Thetrendingbharat बेहतरीन ख़बरों का स्त्रोत है। हमारी वेबसाइट का मकसद सभी को रियल टाइम न्यूज़ प्रोवाइड कराना है। भारत की सभी सभी खबरों पर फोकस बनाए रखना ध्येय है। देश विदेश की ख़बरों से भरी यह वेबसाइट आपको मनोरंजन की ख़बरें भी देती रहती है। ऑटोमोबाइल और गैजेट से जुडी हर पल की अपडेट आपको मिलती रहती है। इसके साथ ही आपको सभी राज्य की सरकारी योजना की जानकारी भी यहाँ देखने मिल जाती है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment