Bullet की बिक्री कम कर देंगी Honda की डेसिंग लुक वाली बाइक,दमदार इंजन के साथ मिलेगी झन्नाट स्पीड और जानिए कीमत। हौंडा की कम्पनी देश की सबसे प्रशिद्ध ट्व-वीलर वाहन निर्माता कम्पनी है ,जिसने कई शानदार और नई डिजाइन वाली बाइकों को पेश किया है। इस साल भी कम्पनी ने अपनी नई बाइक Honda Hness CB350 को पेश किया है ,जो आपके लिए बेस्ट हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हौंडा की बाइक 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को यह बाइक 12.55 सेकंड में पकड़ लेती है। और इसकी टॉप स्पीड 121 किलोमीटर प्रति घंटे है। आइये जानते है इस बाइक के बारे में विस्तार से ,
ये भी पढ़िए –Mahindra को धूल चटा देंगी Toyota की किलर लुक वाली नई कार, स्मार्ट फीचर्स और धासु इंजन के साथ देखे कीमत
Honda Hness CB350 के शानदार फीचर्स
Honda Hness CB350 की इस नई बाइक के शानदार और डिजिटल फीचर्स के बारे में जानकारी दे तो इसमें आपको फुल एलईडी हेडलैंप, ड्यूल चैनल एबीएस, होंडा सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (एचएसटीसी), होंडा स्मार्टफोन वॉइस कंट्रोल सिस्टम, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, डिस्टेंस टू एम्प्टी, गियर पोज़िशन इंडिकेटर, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, एनालॉग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे।
Honda Hness CB350 का दमदार इंजन
हौंडा की इस नई बाइक में शक्तिशाली और मजबूत इंजन देखने को मिलने वाले है। जिसमे आपको 348.36 सीसी 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। जिसमे 21.07 पीएस की अधिकतम पॉवर और 30 एनएम का ट्रार्क जनरेट करता है। साथ ही इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इस बाइक का कर्ब वेट 181 किलोग्राम है, जबकि इसकी फ्यूल टैंक केपेसिटी 15 लीटर है।
Honda Hness CB350 की कीमत जानिए
Honda Hness CB350 की इस बाइक की कीमत के बारे में बात करे तो इसकी कीमत लगभग 2.04 लाख रूपये से शुरू होती है। वही इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और बेनेली इम्पीरियल 400 जैसी बाइकों से होगा।