BSNL 5G Network : JIO और Airtel का नेटवर्क ठप करने आ रहा है BSNL का 5G नेटवर्क, इन शहरों से होंगी शुरुआत

By
On:
Follow Us

BSNL 5G Network : JIO और Airtel का नेटवर्क ठप करने आ रहा है BSNL का 5G नेटवर्क, इन शहरों से होंगी शुरुआत. BSNL के पास अभी 3G सेवा है। साथ ही सरकारी कंपनी तेजी से अपने 4G नेटवर्क के विस्तार पर काम कर रही है, जबकि इसी वक्त में Jio और Airtel 5G नेटवर्क ऑफर कर रही हैं। हालांकि BSNL को एक गजब की डील मिली है, जिससे सरकारी टेलीकॉम कंपनी का कायाकल्प हो सकता है। दरअसल भारत संचार निगम लिमिटेड कंपनी के मोबाइल टावर का इस्तेमाल कर 5G सर्विस ऑफर की जाएगी। इससे Jio और Airtel कंपनी का दबाव बढ़ने वाला है। साथ ही मोबाइल यूजर्स को कम दाम में ही हाई स्पीड डाटा और कॉलिंग की सुविधा मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़िए – KTM से लाख गुना बेहतर है स्पोर्टी लुक वाली Bajaj Pulsar N250, जबरदस्त इंजन के साथ अमेज़िंग फीचर्स

इन शहरों से होंगी शुरुआत

एक घरेलू टेलीकॉम स्टार्टअप कंपनी ने BSNL से बातचीत की है, जो BSNL के नेटवर्क का इस्तेमाल कर 5G सर्विस देने की तैयारी में है। इसके लिए कंपनी ने ट्रायल सर्विस शुरू करने का प्लान बनाया है। यह ट्रायल एक से तीन महीने में शुरू हो सकता है। इसमें नॉन पब्लिक नेटवर्क पर फोकस किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत शुरुआत में BSNL होल्डिंग 700MHz बैंड का इस्तेमाल किया जाएगा। यह 5G ट्रायल दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई जैसे लोकेशन पर किया जाएगा।

इन जगह से शुरू होंगा ट्रायल

जिन लोकेशन्स पर 5G ट्रायल होना है उनमें दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नई की पॉपुलर जगहें शामिल हैं।

  • कॉनॉट प्लेस – दिल्ली
  • गवर्नमेंट इंडोर ऑफिस – बेंगलुरु
  • गवर्नमेंट ऑफिस – बेंगलुरु
  • संचार भवन – दिल्ली
  • जेएनयू कैंपस – दिल्ली
  • आईआईटी – दिल्ली
  • इंडिया हैबिटेट सेंटर – दिल्ली
  • सिलेक्टेड लोकेशन – गुड़गांव
  • आईआईटी – हैदराबाद

यह भी पढ़िए – Optical Illusion : गिद्ध जैसी तेज नजर है तो ढूंढ निकाले टमाटर की तस्वीर में सेब, बड़े बड़े महारथी हो गए फ़ैल

5G नेटवर्क को लेकर हुई मीटिंग

BSNL 5G ट्रायल में पूरा सपोर्ट देगा। इसके लिए कंपनी स्पेक्ट्रम, टावर्स, बैटरियां, पावर सप्लाई और बाकी इंफ्रास्ट्रक्चर देने को तैयार है। वॉइस ऑफ इंडियन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी एंटरप्राइजेज (VoICE) के मुताबिक कंपनी पब्लिक यूज के लिए 5G ट्रायल देने को तैयार है। इस मामले में VoICE की BSNL के CMD से मीटिंग हुई है

thetrendingbharat.com

Thetrendingbharat बेहतरीन ख़बरों का स्त्रोत है। हमारी वेबसाइट का मकसद सभी को रियल टाइम न्यूज़ प्रोवाइड कराना है। भारत की सभी सभी खबरों पर फोकस बनाए रखना ध्येय है। देश विदेश की ख़बरों से भरी यह वेबसाइट आपको मनोरंजन की ख़बरें भी देती रहती है। ऑटोमोबाइल और गैजेट से जुडी हर पल की अपडेट आपको मिलती रहती है। इसके साथ ही आपको सभी राज्य की सरकारी योजना की जानकारी भी यहाँ देखने मिल जाती है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment