BSNL 4G Network : JIO को टक्कर देने के लिए BSNL ने लांच की 4G सेवा, सिम मिल रही है फ्री

By
On:
Follow Us

BSNL 4G Network : JIO को टक्कर देने के लिए BSNL ने लांच की 4G सेवा, सिम मिल रही है फ्री। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने तमिलनाडु के कुछ इलाकों में अपनी नई 4G सेवाएं शुरू कर दी हैं. अभी के लिए यह सेवा तिरुवल्लुवर जिले के कुछ चुनिंदा इलाकों – Nochili, Kolathur, Pallipet, Thiruvellavoyal और Ponneri – में ही उपलब्ध है. जल्द ही चेन्नई, तमिलनाडु की राजधानी, में भी यह सेवा शुरू हो जाएगी, जिसका ऐलान BSNL अधिकारियों ने कर दिया है.

यह भी पढ़िए – Oppo की दिल्लगी भुला देंगा Vivo का गजब का स्मार्टफोन, DSLR जैसी कैमरा क्वालिटी के साथ बैटरी पॉवर भी तगड़ी

यह 4G सेवा विस्तार योजना का हिस्सा है. इस योजना के तहत तिरुवनमलाई जिले में भी 4G सेवाएं शुरू की जा चुकी हैं. इससे पहले BSNL कई अन्य राज्यों में भी अपनी 4G सेवाएं दे चुका है. कंपनी का दावा है कि उनकी 4G सेवा बेहतरीन कनेक्टिविटी के साथ उपलब्ध होगी.

यहां उपलब्ध है 4G सेवा

अभी तक जिन इलाकों में BSNL की 4G सेवा शुरू हो चुकी है, वहां के लोगों को इसका फायदा मिल रहा है. जल्द ही चेन्नई और कांचीपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में भी यह सेवा शुरू होने वाली है.

यह भी पढ़िए – Ladli Bahna Yojana : सीएम मोहन यादव रक्षाबंधन पर महिलाओं को दे सकते है बड़ी खुशखबरी, बढ़ सकती है योजना की राशि

BSNL में चल रहा है खास ऑफर

ग्राहकों को लुभाने के लिए BSNL कुछ खास ऑफर और डिस्काउंट भी दे रहा है. अभी फ्री में सिम कार्ड दिए जा रहे हैं. साथ ही जल्द ही 4G सिम कार्ड भी पूरी तरह से मुफ्त में मिलने वाले हैं. यह ऑफर 30 सितंबर तक मान्य रहेगा. इसके अलावा ऑनलाइन भी सिम कार्ड खरीदे जा सकते हैं.

thetrendingbharat.com

Thetrendingbharat बेहतरीन ख़बरों का स्त्रोत है। हमारी वेबसाइट का मकसद सभी को रियल टाइम न्यूज़ प्रोवाइड कराना है। भारत की सभी सभी खबरों पर फोकस बनाए रखना ध्येय है। देश विदेश की ख़बरों से भरी यह वेबसाइट आपको मनोरंजन की ख़बरें भी देती रहती है। ऑटोमोबाइल और गैजेट से जुडी हर पल की अपडेट आपको मिलती रहती है। इसके साथ ही आपको सभी राज्य की सरकारी योजना की जानकारी भी यहाँ देखने मिल जाती है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment