BMW को अपना जलवा दिखाने आ रही है Mercedes की लक्जरी लुक वाली नई इलेक्ट्रिक कार,एडवांस फीचर्स और धाकड़ बैटरी के साथ देखे कीमत

By
On:
Follow Us

 BMW को अपना जलवा दिखाने आ रही है Mercedes की लक्जरी लुक वाली नई इलेक्ट्रिक कार,एडवांस फीचर्स और धाकड़ बैटरी के साथ देखे कीमत। भारत के अंदर अब जल्द ही आपको एक नई लक्ज़री प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार लांच होती देखने को मिलने वाली है। जिसका नाम Mercedes Benz EQA है ,ये कार 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में महज 8.6 सेकेंड लेती है और इसकी टॉप स्पीड 160 किमी/घंटा है। रिपोर्ट के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में इसी साल के जुलाई माह में पेश कर सकते है। आइये जानते है इस नई इलेक्ट्रिक कार के बारे में विस्तार से ,

ये भी पढ़िए –PM Surya Ghar Yojana : सरकार की इस योजना के तहत मिलेंगी 300 यूनिट फ्री बिजली, बिजली बिल आयेंगा जीरो

Mercedes Benz EQA के एडवांस फीचर्स

Mercedes Benz EQA की इस नई कार में आपको स्मार्ट और डिजिटल फीचर्स शामिल किये गए है। इसमें 10 इंच का ट्विन सक्रीन ,एंबिएंट लाइटिंग, पडल लैंप्स, इल्यूमिनेटेड डोर सिल्स, साउंड सिस्टम , 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग असिस्ट और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, बर्मेस्टर सराउंड साउंड सिस्टम, कीलेस एंट्री, हेड-अप डिस्प्ले, जेस्चर कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड फ्रंट सीटें जैसे कई एडवांस फीचर्स मिलेंगे।

Mercedes Benz EQA के धाकड़ बैटरी

Mercedes Benz EQA की नई इलेक्ट्रिक कार में आपको 70.5kWh बैटरी पैक और सिंगल फ्रंट-व्हील ड्राइव मोटर मिलेगी। जो 190ps की पॉवर और 385Nm का ट्रार्क जनरेट करता है। यह गाड़ी एक बार चार्ज करने पर 560 किलोमीटर तक की रेंज देगी।

ये भी पढ़िए –Optical Illusion : नजरे है बुलेट ट्रेन से भी तेज तो 5 सेकंड में ढूंढ निकाले भीड़ में छुपा 45 अंक, कहलायेंगे सुपर जीनियस

Mercedes Benz EQA की कीमत जानिए

इस नई कार की कीमत के बारे में बात करे तो Mercedes Benz EQA की कीमत लगभग 44 लाख रुपए एक्स शोरूम में हो सकती है। इसकी कीमत को लेकर अभी कोई खबर नहीं मिली है। और इस कार का मुकाबला भारतीय मार्केट में BMW iX1, Kia EV6 and Volvo XC40 Recharge से होगा।

thetrendingbharat.com

Thetrendingbharat बेहतरीन ख़बरों का स्त्रोत है। हमारी वेबसाइट का मकसद सभी को रियल टाइम न्यूज़ प्रोवाइड कराना है। भारत की सभी सभी खबरों पर फोकस बनाए रखना ध्येय है। देश विदेश की ख़बरों से भरी यह वेबसाइट आपको मनोरंजन की ख़बरें भी देती रहती है। ऑटोमोबाइल और गैजेट से जुडी हर पल की अपडेट आपको मिलती रहती है। इसके साथ ही आपको सभी राज्य की सरकारी योजना की जानकारी भी यहाँ देखने मिल जाती है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment