Chhindwara News: बीजेपी लगातार कमलनाथ और नकुलनाथ के गढ़ में एक के बाद एक सेंध लगाते हुए नजर आ रही है | पहले सांसद चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को करारी हार का सामना करना पड़ा | ठीक उसी बाद अमरवाड़ा विधायक उपचुनाव में भी बीजेपी ने कांग्रेस के गढ़ को भेद दिया अब बीजेपी ने जनपद उपचुनाव में भी कांग्रेस को मुकाबले से ही बाहर कर प्रचंड बहुमत से चुनाव जीत लिया |
ये भी पढ़िए –RRB NTPC JOB : रेलवे में निकली है 8 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, जल्द करे आवेदन
अमरवाड़ा जनपद पंचायत क्रमांक 16 में हुआ उपचुनाव
दरसल अमरवाड़ा जनपद अध्यक्ष नीलेश कंगाली के निधन के बाद जनपद पंचायत क्रमांक 16 की सीट खाली हो गयी थी जिसपर उपचुनाव कराया गया बीजेपी ने इस सीट पर स्वर्गीय नीलेश कंगाली के पुत्र गणेश कंगाली पर दांव लगाया और वो प्रचंड वोटो से विजय हो गय उन्होंने इस चुनाव में कांग्रेस समर्पित प्रत्याक्षी को तीसरे नंबर पर धकेल दिया दूसरे नंबर पर गोंडवाना पार्टी रही | और बीजेपी ने यह सीट 1340 वोटों से जीत ली |
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने वीडी शर्मा ने कमलनाथ-नकुलनाथ पर साधा निशाना
जनपद पंचायत क्रमांक 16 में हुए उपचुनाव को लेकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व सांसद नकुलनाथ पर निशाना साधा है उन्होंने अपने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहाँ कि
जनपद पंचायत अमरवाड़ा में जनपद सदस्य के लिए हुए उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी गणेश कंगाली 52% वोट हासिल कर 1340 वोटों के अंतर से विजयी हुए।
छिंदवाड़ा की जनता कांग्रेस और कमलनाथ दोनों को सिरे से नकार चुकी है।
कार्यकर्ताओं का अभिनंदन एवं मतदाताओं का आभार।
जनपद पंचायत अमरवाड़ा में जनपद सदस्य के लिए हुए उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री गणेश कंगाली 52% वोट हासिल कर 1340 वोटो के अंतर से विजयी हुए।
— VD Sharma (@vdsharmabjp) September 15, 2024
छिंदवाड़ा की जनता कांग्रेस और कमलनाथ दोनों को सिरे से नकार चुकी है।
कार्यकर्ताओं का अभिनंदन एवं मतदाताओं का आभार।