Betul News : बैतूल में रोड के गड्डों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, गड्डों में लगाए BJP के झंडे

By
On:
Follow Us

Betul News : बैतूल शहर की सड़को की हालत इन दिनों काफी खराब हो गई हैं। सड़क पर बड़े बड़े गड्डे हो गए है। इन्ही सड़क की खराब स्थिति के विरोध में कांग्रेसियों ने आज 2 सितंबर को राजेंद्र वार्ड में भाजपा सरकार के खिलाफ तीखा प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर गड्ढों में भाजपा के झंडे लगाकर अपना विरोध जताया। इस दौरान ‘कमीशन लेना बंद करो’ के भी नारे लगाए गए। इस दौरान पूर्व विधायक निलय डागा और कांग्रेस जिला अध्यक्ष हेमंत वागद्रे के साथ कई कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में उपस्थित रहे।

यह भी पढ़िए – 17 साल की उम्र में बबिता जी देखती थी बेहद ही खूबसूरत, देखे तस्वीर

पूर्व विधायक निलय डागा ने किया तीखा प्रहार

प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक निलय डागा ने बेतुल नगर पालिका की स्थिति की तुलना नरक पालिका से की और कहा कि शहर की हर सड़क टूटी हुई है। उन्होंने कहा, पिछले 6 महीने में जो सड़कें बनाई गई थीं, उनमें अब दो से तीन फीट गहरे गड्ढे हो गए हैं। वही नगर पालिका में चल रहे भ्रष्टाचार पर तीखी आलोचना की। भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं करती है।

यह भी पढ़िए – Bajaj Pulsar की बोलती बंद करने आ रही है 160cc की Hero Xtreme, दमदार इंजन के साथ मिलते है झनाझन फीचर्स

जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने कहा बंद करो कमीशन लेना

जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने ‘कमीशन लेना बंद करो’ के नारे लगाकर भाजपा सरकार को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि भाजपा का तानाशाही अब और नहीं चलेगी। पूर्व विधायक निलय डागा के साथ कई बड़े कांग्रेसी नेता इस प्रदर्शन में शामिल हुए। पूर्व विधायक निलय डागा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत वागद्रे, अनुराग मिश्रा, धीरू शर्मा, गोविंद साहू, प्रशांत राजपूत, संजय साहू, नवल सिंह ठाकुर, मनोज आहूजा, सुनील जेधे, करण प्रजापति, सरफराज खान, अशोक नागले, विजय सुरे, अकीब खान, राहुल पांसे, नफीस खान, प्रणय पाठक, सचिन जैन, बाबन उघाड़े, मुकेश यादव, राकेश गुप्ता, सोमेश त्रिवेदी, मोहन तिकमे, विशाल धुर्वे और अन्य कांग्रेसी इस प्रदर्शन में उपस्थित थे।

thetrendingbharat.com

Thetrendingbharat बेहतरीन ख़बरों का स्त्रोत है। हमारी वेबसाइट का मकसद सभी को रियल टाइम न्यूज़ प्रोवाइड कराना है। भारत की सभी सभी खबरों पर फोकस बनाए रखना ध्येय है। देश विदेश की ख़बरों से भरी यह वेबसाइट आपको मनोरंजन की ख़बरें भी देती रहती है। ऑटोमोबाइल और गैजेट से जुडी हर पल की अपडेट आपको मिलती रहती है। इसके साथ ही आपको सभी राज्य की सरकारी योजना की जानकारी भी यहाँ देखने मिल जाती है।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment