Barish Alart : प्रदेश में मूसलाधार बारिश का अलर्ट हुआ जारी, इन जिलों में होंगी तेज बारिश। मध्यप्रदेश में बारिश में कहर मचा दिया है। प्रदेश के कई जिले जल मग्न हो गए है। भारी बारिश होने से यातायात भी प्रभावित हो गया है। जबलपुर में रेल्वे ट्रेक पर पानी भर गया है। ट्रैन को रेल्वे कर्मचारी की मदद से धीरे धीरे रास्ता दिखाकर निकाला गया है। IMD ने प्रदेश के कई जिलों के लिए मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। तो चलिए जानते है वह कौन से जिले है जहाँ भारी बारिश देखने मिलेंगी।
यह भी पढ़िए – TVS Apache का क्रेज ख़त्म करने आ गई नए लुक में Hero Xtreme 160R, किलर लुक के साथ इंजन भी है शक्तिशाली
इन जिलों में आज होंगी तेज बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश में भारी बारिश देखने मिलने वाली है। प्रदेश के बैतूल, मंडला, खंडवा, नर्मदापुरम, सीहोर, खरगोन, हरदा, बड़वानी जिलों में भारी बारिश देखने मिल सकती है। वही सागर, दमोह, राजगढ़, छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, जबलपुर, भोपाल में हल्की बारिश देखने मिल सकती है।
महाराष्ट्र और गुजरात में भी भारी बारिश
मध्यप्रदेश के अलावा महाराष्ट्र और गुजरात में भी भारी बारिश देखने मिल रही है। महाराष्ट्र के पुणे में भारी बारिश के चलते कई स्कूल और कॉलेज की छुट्टी घोषित कर दी गई है। गुजरात में बारिश के चलते कई लोगों की जान भी चली गई है। सेना द्वारा लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाये जा रहे है। पुणे में भारी बारिश के चलते बिजली भी कट हो गई है।
यह भी पढ़िए – Mandi Bhav : गेहूँ के भाव में जबरदस्त तेजी, देखिये मध्यप्रदेश के मंडियों के प्रमुख भाव
तापमान में भी देखने मिली गिरावट
बारिश के चलते मध्यप्रदेश के तापमान में भी गिरावट देखने मिली है।
. खाजुराहो: 32.8 डिग्री
. भोपाल: 30.0 डिग्री
. इंदौर: 27.6 डिग्री
. पचमढ़ी: 24.8 डिग्री
. खंडवा: 26.5 डिग्री
. रायसेन: 29.0 डिग्री
. नर्मदापुरम: 29.0 डिग्री
. बैतूल: 25.0 डिग्री