Barish Alart : प्रदेश के इन जिलों में होंगी आज तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

By
On:
Follow Us

Barish Alart : प्रदेश के इन जिलों में होंगी आज तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट .ओडिशा के पास बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दाब का क्षेत्र बन गया है। वहीं मानसून की ट्रफ रेखा मध्य प्रदेश के दमोह, मंडला से होकर गुजर रही है। इसके अलावा, चार अन्य मौसम प्रणालियां भी अलग-अलग जगहों पर सक्रिय हैं। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि इन सबके चलते सोमवार से पूरे राज्य में श्रावण मास की शुरुआत अच्छी बारिश के साथ होने वाली है।

यह भी पढ़िए – पेट्रोल पंप खोलकर कर सकते है तगड़ी कमाई, आवेदन के लिए इन दस्तावेज की जरूरत

इन जगह हो सकती है तेज बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, ओडिशा के पास बना निम्न दाब का क्षेत्र शनिवार रात से ओडिशा की तरफ बढ़ने की संभावना है। इसके प्रभाव से रविवार को भोपाल, सागर, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। बाकी इलाकों में गरज और चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

शनिवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे के बीच रायसेन में 56 मिमी, सिवनी में 39 मिमी, मलाजखंड में 32 मिमी, खजुराहो में 19 मिमी, भोपाल में 9 मिमी, जबलपुर में 7 मिमी, नरसिंहपुर, नौगांव में 3 मिमी, सागर, नर्मदापुरम में 2 मिमी और बैतूल, छिंदवाड़ा में 1 मिमी बारिश दर्ज की गई।

पश्चिमी विक्षोभ से बनी है बारिश की स्थिति

मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह से मिली जानकारी के अनुसार, निम्न दाब का क्षेत्र फिलहाल ओडिशा के आसपास है। मानसून की ट्रफ रेखा जैसलमेर, अजमेर, दमोह, मंडला, रायपुर, पुरी से होते हुए निम्न दाब के क्षेत्र तक बनी हुई है। पाकिस्तान के आसपास पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है।

सौराष्ट्र के ऊपर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। गुजरात से केरल तक एक अपतटीय ट्रफ बना हुआ है। महाराष्ट्र के आसपास विपरीत दिशाओं में चलने वाली हवाओं का एक shear zone बना हुआ है। इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से अरब सागर के अलावा बंगाल की खाड़ी से भी नमी आने का सिलसिला बना हुआ है। इस कारण प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है।

यह भी पढ़िए – 26kmpl का शानदार माइलेज वाली Toyota की इस 7 सीटर कार ने जीता सबका दिल, दमदार इंजन से Ertiga की लगाई वाट

मध्यप्रदेश के इन जिलों में होंगी तेज बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला का कहना है कि निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर गति करने लगा है। इसके प्रभाव से रविवार से मध्य प्रदेश में बारिश की प्रक्रिया तेज होने का अनुमान है। अलग-अलग जगहों पर बनीं मौसम प्रणालियों के प्रभाव से भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल, सागर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। बाकी क्षेत्रों में गरज और चमक के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है।

आपको बता दें कि इस सीजन में 1 जून से 20 जुलाई को सुबह साढ़े आठ बजे तक मध्य प्रदेश में कुल 294.8 मिमी बारिश हुई है, जो कि सामान्य वर्षा (323.2 मिमी) से नौ फीसदी कम है।

thetrendingbharat.com

Thetrendingbharat बेहतरीन ख़बरों का स्त्रोत है। हमारी वेबसाइट का मकसद सभी को रियल टाइम न्यूज़ प्रोवाइड कराना है। भारत की सभी सभी खबरों पर फोकस बनाए रखना ध्येय है। देश विदेश की ख़बरों से भरी यह वेबसाइट आपको मनोरंजन की ख़बरें भी देती रहती है। ऑटोमोबाइल और गैजेट से जुडी हर पल की अपडेट आपको मिलती रहती है। इसके साथ ही आपको सभी राज्य की सरकारी योजना की जानकारी भी यहाँ देखने मिल जाती है।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment