Bajaj Pulsar का भांडा फोड़ने आ गई स्पोर्टी लुक में Yamaha R15, नए फीचर्स के साथ इंजन भी है काफी शक्तिशाली, देखे कीमत। आज के समय में कौन स्पोर्टी लुक वाली बाइक नहीं खरीदना चाहता? हर किसी की चाहत होती है कि वह एक धांसू बाइक खरीदे लेकिन स्पोर्टी बाइक्स की कीमतें काफी ज्यादा होने के कारण कई लोग इन्हें खरीद नहीं पाते. लेकिन यामाहा मोटर्स ने अपने ग्राहकों को कम बजट में ही एक शानदार स्पोर्टी लुक वाली बाइक दे दी है. यामाहा R15 V4 को KTM को टक्कर देने के लिए 55kmpl के शानदार माइलेज के साथ बाजार में उतारा गया है.
यह भी पढ़िए – Gold Silver Price : सोने चांदी के भाव नए बदलाव के साथ जारी, देखिए क्या है अभी सोने के भाव
Yamaha R15 V4 में मिलते है गजब के फीचर्स
अगर बात करें इस स्पोर्टी बाइक के फीचर्स की तो आपको इसमें डुअल चैनल एबीएस, Bi-functional LED (क्लास D) हेडलाइट, LED पोजिशन लाइट, LED टेललाइट, VVA इंडिकेटर, डिजिटल टैकोमीटर और फ्यूल गेज मीटर, Wi-Connect (स्मार्टफोन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी), डुअल हॉर्न, गियरबॉक्स पोजिशन इंडिकेटर, क्विकशिफ्टर और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.
Yamaha R15 V4 का इंजन
अब अगर बात करें इस स्पोर्टी बाइक के इंजन परफॉर्मेंस की तो आपको R15 V4 बाइक में पहले से भी ज्यादा दमदार इंजन दिया जाएगा. जिसमें 155 सीसी, 4-स्ट्रोक, 4 वॉल्व, लिक्विड कूल्ड, SOHC इंजन दिया जाएगा. परफॉर्मेंस की बात करें तो यह इंजन 10000 rpm पर 18.4 PS की मैक्सिमम पावर और 7500 rpm पर 14.2 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करने में भी सफल होगा.
यह भी पढ़िए – Gold Silver Price : सोने चांदी के भाव नए बदलाव के साथ जारी, देखिए क्या है अभी सोने के भाव
Yamaha R15 V4 का माइलेज
अब माइलेज की बात करें तो स्पोर्टी बाइक R15 V4 में आपको दमदार इंजन की मदद से करीब 55.20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी दिया जाएगा.
Yamaha R15 V4 की कीमत
बाजार में इस स्पोर्टी बाइक की कीमत 1.81 लाख से 1.86 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच बताई जा रही है. इसकी कंपटीशन की बात करें तो इसका मुकाबला KTM RC 125, KTM RC 200, बजाज पल्सर RS200 जैसी बाइक्स से है.