Bajaj Freedom 125 CNG: Bajaj ने अभी कुछ दिन पहले ही अपनी बेहद शानदार बाइक Bajaj Freedom 125 CNG को लांच कर दिया है | इस बाइक में 125 cc का इंजन मिलता है साथ ही इस बाइक में कई एडवांस फीचर्स भी देखने को मिलते है आइये हम जानते है Bajaj Freedom 125 CNG के बारे अधिक जानकारी
ये भी पढ़िए –Kiwi Farming : किसान भाई इस फल की खेती कर हो जायेगे मालामाल, जाने कैसे करे इसकी खेती
Bajaj Freedom 125 CNG इंजन
Bajaj Freedom 125 CNG के इंजन की बात करे तो इस बाइक में 125 cc का इंजन मिलता है जो हवा से ठंडा होता है. यह इंजन 9.4 bhp की पावर और 9.7 Nm का टॉर्क देता है| साथ ही इस बाइक में 17 इंच के अलाय व्हील भी मिलते है |
Bajaj Freedom 125 CNG फीचर्स
Bajaj Freedom 125 CNG के फीचर्स की बात करे तो इस बाइक में कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलते है जिसमे आपको गोल हेडलैंप है जिसके साथ डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) भी मिलती है. सीट समतल है, हैंडलबार चौड़ा है और फुटपेग बीच में हैं, जिससे गाड़ी चलाना आरामदायक होता है और इस बाइक में cng ख़तम होने पर लाइटिंग का सिम्बोल दर्शाता है इस बाइक में सेफ्टी फीचर्स के लिए आगे के टायर में डिस्क ब्रेक और पीछे की ओर ड्रम ब्रेक दिया गया है |
Bajaj Freedom 125 CNG माइलेज
Bajaj Freedom 125 CNG के माइलेज की बात करे तो एक बार cng फूल करने पर 213 km चल सकती है यह बाइक cng में 102 kmpl का और पेट्रोल में 64 kmpl का दमदार माइलेज देखने को मिलता है |
Bajaj Freedom 125 CNG कीमत के बारे में
Bajaj Freedom 125 CNG की कीमत की बात करे तो शुरुआती कीमत ₹95,000 (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है |