औंधे मुँह आ गिरे सब्जी के भाव, देखिये क्या है अब टमाटर और प्याज के भाव

By
On:
Follow Us

औंधे मुँह आ गिरे सब्जी के भाव, देखिये क्या है अब टमाटर और प्याज के भाव। बारिश के बाद सब्जी मंडी में नई सब्जियों की धमाकेदार आवक हुई है। जिसकी वजह से कीमतों में भारी गिरावट आई है। जून महीने में आसमान छू रही सब्जियों की कीमतों में जुलाई महीने में गिरावट शुरू हो गई है। इससे हरी मिर्च की तीखेपन में भी कमी आई है तो वहीं टमाटर के दाम भी नीचे आ गए हैं।

यह भी पढ़िए – Thar के कारोबार पर ताला लगा देंगी Toyota की झन्नाट फीचर्स वाली कार,शक्तिशाली इंजन और धासु माइलेज के साथ देखे कीमत

काफी कम हो गए है सब्जी के भाव

टमाटर, मिर्च, गोभी और लौकी की कीमतों में 30 से 50 फीसदी तक गिरावट आई है। दो महीने पहले 70 से 90 रुपये किलो बिकने वाली मिर्च और टमाटर अब 35 से 40 रुपये किलो के हो गए हैं। कृषि उपज मंडी में प्याज 20 से 25 रुपये किलो के भाव बिक रहा है। जबकि रिटेल में प्याज 40 रुपये किलो का मिल रहा है।

मंडियों में हो रही है अब सब्जी के आवक

अब मंडियों में सब्जियों की भारी आवक होने से कीमतों में गिरावट आई है। अब सब्जियां 15 दिन पहले की तुलना में 30 से 50 फीसदी सस्ती हो गई हैं। मेथी, पालक, कद्दू, फूलगोभी, अदरक, करेला और लौकी की कीमतों में गिरावट आई है।

यह भी पढ़िए – सीएम मोहन यादव ने कर दिया ऐलान लाड़ली बहनों के खाते में इस तारीख आयेंगे 1500 रूपये, साथ ही गैस सिलेंडर मिलेंगा 450 रूपये में

सब्जी के नए भाव

सब्जी पहले सब्जी की कीमतअब सब्जी की कीमत
आलू5030
बैंगन6030
टमाटर10050
हरी मिर्च12050
हरा धनिया20080
बैंगन8060
मेथी 7030
प्याज 6030
अदरक170100
फूलगोभी 8040
गोभी 8040

thetrendingbharat.com

Thetrendingbharat बेहतरीन ख़बरों का स्त्रोत है। हमारी वेबसाइट का मकसद सभी को रियल टाइम न्यूज़ प्रोवाइड कराना है। भारत की सभी सभी खबरों पर फोकस बनाए रखना ध्येय है। देश विदेश की ख़बरों से भरी यह वेबसाइट आपको मनोरंजन की ख़बरें भी देती रहती है। ऑटोमोबाइल और गैजेट से जुडी हर पल की अपडेट आपको मिलती रहती है। इसके साथ ही आपको सभी राज्य की सरकारी योजना की जानकारी भी यहाँ देखने मिल जाती है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment